Mission Laila: रश्मि देसाई की फिल्म मिशन लैला की शूटिंग हुई पूरी, राजपाल संग आएंगी नजर
Mission Laila रश्मि देसाई जल्द निर्देशक अनूप थापा की फिल्म मिशन लैला में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार राजपाल यादव भाविन भानुशाली वीरज राव अतुल श्रीवास्तव प्रदीप काबरा सुनील पाल और गौरव शर्मा नजर आएंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Mission Laila: टीवी की फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। एक्ट्रेस निर्देशक अनूप थापा की फिल्म मिशन लैला में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। मिशन लैला में उनके साथ राजपाल यादव, भाविन भानुशाली, वीरज राव, अतुल श्रीवास्तव, प्रदीप काबरा, सुनील पाल और गौरव शर्मा नजर आएंगे।
राजपाल संग नजर आएंगी रश्मि
इस फिल्म की बात करे तो यह एक कॉमेडी फिल्म है। सोशल मीडिया पर कुछ मिशन लैला शूटिंग रैप की कुछ तस्वीरे सामने सामने आई है। ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इन फोटो को शेयर किया है। पहली फोटो में रश्मि और राजपाल फिल्म के सभी स्टाफ के साथ केक कट करते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सभी लोग कुछ डिस्कस करते दिखाई दे रहे हैं।
लीड रोल में होंगे राजपाल और रश्मि
निर्देशक अनूप थापा की इस फिल्म में राजपाल और रश्मि लीड रोल में नजर आएंगे। लंबे समय से वह एक अच्छी कॉमेडी फिल्म की कहानी का इंतजार कर रही थीं, जब उन्होंने कहानी सुनी तो उन्होंने तुरंत हां कह दिया। राजपाल यादव इस फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज है जो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। मनीष मिश्रा द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण 2 इडियट फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले शिव यादव कर रहे है।
RAJPAL YADAV - RASHAMI DESAI: ‘MISSION LAILA’ FILMING COMPLETE… Director Anup Thapa recently wrapped up the shoot of his upcoming comedy film #MissionLaila… Stars #RajpalYadav, #RashamiDesai, #BhavinBhanushali, #VeerajRao, #AtulSrivastava, #PradeepKabra and #SunilPal.
Produced… pic.twitter.com/2yWps8WOGt
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 24, 2023
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
फिल्म को नीरव सोनी और निमित वोरा ने लिखा है, निर्देशक ने बताया कि बहुत दिनों से अच्छी कॉमेडी फिल्में नहीं आई हैं। इसलिए हमने दर्शकों को कॉमेडी में कुछ नया दिखाने की कोशिश की है। उन्हें यकीन है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी। यह फिल्म इस साल के अंत में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।