Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rapper Badshah: बादशाह बोले- सोशल मीडिया पर पता चल जाता है, आप कहां सही और कहां गलत हैं

    By Priyanka singhEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 04:00 AM (IST)

    रैपर और गायक बादशाह बोले कि सोशल मीडिया को लोग कई बार नकारात्मक जगह मानते हैं। लेकिन इस माध्यम ने चीजें काफी हद तक आसान कर दी है। वहां आपके प्रशंसक आपको बता देते हैं कि आप कहां सही जा रहे हैं कहां गलत। हर व्यक्ति को वास्तविकता में जीना चाहिए।

    Hero Image
    बादशाह बोले- इंटरनेट मीडिया पर पता चल जाता है, आप कहां सही और कहां गलत हैं

    जागरण संवाददाता, मुंबई। जब शोहरत मिलती है, तो उसके साथ व्यक्ति में अहंकार आने का भी एक डर होता है। उस दौरान परिवार पास हो, तो पैर को जमीन पर टिकाए रखना आसान हो जाता है। यह मानना है रैपर और गायक बादशाह का। वह कहते हैं कि खुद को लेकर जानकारी होनी बहुत जरूरी है कि आप जीवन में क्या कर रहे हैं। जमीन से जुड़े रहना बहुत जरूरी होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं जब भी हवा में उड़ने लगता हूं, मेरे घरवाले मुझे नीचे ले आते हैं

    आगे बोले कि सोशल मीडिया को लोग कई बार नकारात्मक जगह मानते हैं। लेकिन इस माध्यम ने चीजें काफी हद तक आसान कर दी है। वहां आपके प्रशंसक आपको बता देते हैं कि आप कहां सही जा रहे हैं, कहां गलत। हर व्यक्ति को वास्तविकता में जीना चाहिए। अपने आसपास बुलबुला नहीं बना लेना चाहिए कि जो हूं, मैं ही हूं। मैं जब भी हवा में उड़ने लगता हूं, मेरे घरवाले मुझे नीचे ले आते हैं। खुद के साथ सच्चे रहे, वही असली चीज है।

    यह भी पढ़ें- विद्या बालन ने रिलीज किया खिचड़ी 2 का दूसरा गाना, सुनते ही थिरक उठेंगे कदम

    हर कोई सुरक्षित रहकर काम करना चाहता है

    आगे रैप गानों पर बॉलीवुड के प्रभाव को लेकर बादशाह कहते हैं कि मुझ पर ऐसा कोई दबाव कभी नहीं रहा कि बॉलीवुड के अनुसार रैप गाने बनाने हैं। गली ब्वाय फिल्म भी बॉलीवुड ने ही बनाई है। हम जानते हैं कि फिल्मों पर बहुत पैसे लगे होते हैं। ऐसे में हर कोई सुरक्षित रहकर काम करना चाहता है। बाकी, सब कलाकार पर निर्भर करता है कि वह अपना योगदान उन गानों में देना चाहते हैं या नहीं। अपनी-अपनी पसंद है।