रैपर Badshah ने खत्म की Yo Yo Honey Singh से अपनी सालों पुरानी लड़ाई, लाइव कॉन्सर्ट में किया एलान
रैपर बादशाह और यो यो हनी सिंह ने इंडस्ट्री में कई गानों में एक साथ काम किया था लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों ने अपने रास्तों को एक-दूसरे से अलग कर लिया था और महज 15 सालों तक दोनों एक साथ नजर नहीं आए। दोनों के बीच आपसी लड़ाई देखने को मिली लेकिन अब इस लड़ाई का अंत होता नजर आ रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री हो ये एक ऐसी जगह है। जहां दो स्टार्स के बीच 36 का आंकड़ा भी देखने को मिलता है और कइयों के बीच गहरी दोस्ती भी देखी जाती हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि कई पुरानी लड़ाई दोस्ती में बदली है।
अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। हम बात कर रहे हैं रैपर बादशाह और यो यो हनी सिंह की, जिनके बीच सालों से लड़ाई देखने को मिल रही थी, लेकिन अब ये लड़ाई फिर से दोस्ती में बदल गई है? ऐसा हम नहीं बल्कि खुद रैपर बादशाह ने इसका एलान किया है।
यह भी पढ़ें- 'पापा का कमबैक हो जाएगा...' बादशाह ने लाइव कॉन्सर्ट में Honey Singh पर कसा तंज, देखते रह गए यो यो के फैंस
फिर से दोस्त बनें हनी सिंह-बादशाह ?
बादशाह और हनी सिंह के बीच शुरुआत में बेहद गहरी दोस्ती थी, लेकिन साल 2009 में दोनों की दोस्त को किसी की नजर लग गई और तब से दोनों खुलेआम एक-दूसरे को नीचा दिखाने लगे, पब्लिक में तंज भी कसते नजर आए। हालांकि, इन सबके बीच पूरे 15 साल बाद बादशाह ने अपने पुराने यार हनी सिंह के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है।
Finally mafia mundeer Reunion👀 ?#Badshah #HoneySinghpic.twitter.com/8lQiVcrdBl
— kirmada 😈 (@kirmadda) May 25, 2024
'तोड़ने वाले बहुत थे'
बता दें ये कॉन्सर्ट 24 मई को हुआ था। इस दौरान रैपर ने कहा, 'मेरी जिंदगी का एक फेज था जब मैं एक शख्स के खिलाफ ईर्ष्या रखता था और अब मैं इसे पीछे छोड़ रहा हूं और वो हनी सिंह है। मैं किसी गलतफहमी को लेकर नाखुश था और फिर मुझे एहसास हुआ कि जोड़ने वाले कम थे और तोड़ने वाले बहुत थे। मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं। हालांकि, अभी तक इस बादशाह की इस बात पर हनी सिंह का कोई बयान नहीं आया है।
क्यों टूटी थी बादशाह और हनी की दोस्ती
साल 2009 में दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी। इससे पहले दोनों बेहद अच्छे दोस्त थे। साथ में दोनों ने मिलकर माफिया मुंडीर(Mafia Mundeer) नाम का एक बैंड बनाया था। जो साल 2012 में टूट गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।