Move to Jagran APP

IIFA Awards 2019: दीपिका पादुकोण को किस करने के बाद अवार्ड लेने पहुंचे रणवीर सिंह, स्‍पीच से किया इमोशनल

Ranveer Singh Wins IIFA Best Actor Award 2019 आईफा अवार्ड्स 2019 में अभिनेता रणवीर सिंह को बेस्‍ट एक्‍टर चुना गया है। उन्‍हें फिल्‍म पदमावत के लिए यह पुरस्‍कार दिया गया।

By Rizwan MohammadEdited By: Published: Thu, 19 Sep 2019 04:23 PM (IST)Updated: Thu, 19 Sep 2019 04:35 PM (IST)
IIFA Awards 2019: दीपिका पादुकोण को किस करने के बाद अवार्ड लेने पहुंचे रणवीर सिंह, स्‍पीच से किया इमोशनल
IIFA Awards 2019: दीपिका पादुकोण को किस करने के बाद अवार्ड लेने पहुंचे रणवीर सिंह, स्‍पीच से किया इमोशनल

नई दिल्‍ली, जेएनएन। Ranveer Singh Wins IIFA Best Actor Award 2019: आईफा अवार्ड्स 2019 में अभिनेता रणवीर सिंह को बेस्‍ट एक्‍टर चुना गया है। उन्‍हें फिल्‍म पदमावत के लिए यह पुरस्‍कार दिया गया। मंच पर पुरस्‍कार लेने से पहले रणवीर ने पत्‍नी दीपिका के गाल पर किस कर खुशी का इजहार किया। मंच पर पहुंच कर उन्‍होंने इमोशनल स्‍पीच दी, जिसे सुनकर सभी लोग भावुक हो गए।

loksabha election banner

विवादों में घिरी रही फिल्‍म पदमावत में शानदार अभिनय करने के लिए दिग्‍गज अभिनेता रणवीर सिंह को आईफा अवार्ड्स 2019 में बेस्‍ट एक्‍टर के पुरस्‍कार से नवाजा गया। उनके नाम की घोषणा होने पर वह खुश होकर अपनी सीट से उठे और पत्‍नी दीपिका पादुकोण के गाल पर किस कर सेलीब्रेट किया। इसके बाद वह बगल में बैठी आलिया भट्ट को गले लगाया। दूसरे लोगों से भी मिले और बधाई स्‍वीकार की।

रणवीर सिंह ने मंच पर पहुंचकर अवार्ड ग्रहण किया और अपने फैंस का शुक्रिया किया। रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण का शुक्रिया करते हुए कहा कि दीपिका आप मुझे हर दिन इंस्‍पायर करती हो। उन्‍होंने कहा कि मेरी पत्‍नी पहली लाइन में बैठकर मुझे यह अवार्ड लेते हुए देखकर गर्व महसूस कर रही है। मैं इससे ज्‍यादा और क्‍या भगवान से मांग सकता हूं। इतना कहते कहते रणवीर के आखों से आंसू टपक गए।  

बता दें कि फिल्‍म पदमावत में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था। इसके अलावा फिल्‍म में शाहिद कपूर ने राजपूत शासक महाराणा राजा रावल रतन सिंह और दीपिका पादुकोण ने उनकी पत्‍नी पद्मावती का रोल अदा किया था। फिल्‍म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्‍ट किया है। तमाम विवादों के बादद 25 जनवरी 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई यह फिल्‍म जबरदस्‍त हिट साबित हुई और रिकॉर्ड 585 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.