Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranveer Singh: तलाक की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रणवीर सिंह, कपड़े देख लोग बोले- ये क्या बवाल है भाई

    Ranveer Singh spotted at airport in weird look अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए मशहूर एक्टर रणवीर सिंह हाल ही में एयरपोर्ट के बाहर पर स्पॉट हुए। जहां उनके कपड़ों को देख एक बार फिर लोगों का दिमाग घूम गया।  

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2022 06:05 PM (IST)
    Hero Image
    ranvir singh spotted at airport in weird look, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। ranvir singh spotted at airport in weird look: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह फिल्मों से ज्यादा अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए चर्चा में रहते हैं। बिना झिझक और डर रणवीर हमेशा ऐसे कपड़े चुनते हैं, जो देखने वालों को हैरत में डाल देता है। पिछले कुछ दिनों से रणवीर पत्नी दीपिका संग तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच एक्टर अब एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। जहां वह एक बार फिर कुछ इस अंदाज में नजर आए कि लोगों ने उन्हें चितकबरा समझ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंग-बिरंगे रणवीर को देख चौंके फैंस

    एयरपोर्ट पर रणवीर सिंह ऑरेंज कलर की कार में पहुंचे। गाड़ी से बाहर निकलते ही एक्टर सिंपल, लेकिन रंग-बिरंगे कपड़ों में दिखे। उन्होंने यलो टी-शर्ट के साथ ब्लू लोअर कैरी किया। चेहरे पर रेड कलर का मास्क लगाए रणवीर ने सिर पर एक बैंड भी पहना था, जिसमें लगभग सभी कलर शामिल थे। इसके साथ ही आंखों पर काला चश्मा चढ़ाए रणवीर कार से निकलते ही अपनी धुन में सवार एयरपोर्ट के अंदर चले गए। यहां देखें रणवीर सिंह का एयरपोर्ट लुक,

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

    रणवीर सिंह के कपड़ों से हैरान एक फैन ने कमेंट किया, "रेनबो में भी इतने रंग नहीं होते, जितने भाई के कपड़ों में होते हैं।" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "क्या यह एक दिन के लिए भी नॉर्मल हो सकता है।" कुछ यूजर ने रणवीर के ड्रेसिंग सेंस को छपरी और चितकबरा बताया। एक फैन ने रणवीर की कजोल से तुलना करते हुए कहा, "ये तो कुछ कुछ होता है कि अंजलि लग रहे हैं।"

    रणवीर सिंह की आने वाली फिल्में

    रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े मुख्य किरदार में हैं। हाल ही में रणवीर सर्कस का प्रमोशन करने टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी फिनाले में भी गए थे। इसके अलावा उनके पास करण जौहर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी है। इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट, जया बच्चन और धर्मेंद्र लीड रोल दिखाई देंगे।