Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranveer Singh के साथ इस तस्वीर में ये लड़की कौन है? वायरल हो रही पुरानी PHOTO

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jul 2019 12:19 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टरRanveer Singh की एक पुरानी तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में वो एक लड़की को गले लगते हुए नजर आ रहे हैं।

    Ranveer Singh के साथ इस तस्वीर में ये लड़की कौन है? वायरल हो रही पुरानी PHOTO

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की एक पुरानी तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में वो एक लड़की को गले लगते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर देखने से समझ आ रहा है कि ये काफी पुरानी है। इसमें एक्टर के बाल बढ़े हुए हैं, क्लीन शेव है और वजन भी थोड़ा बढ़ा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर अपनी दोस्त के साथ काफी कूल और कम्फर्टेबल नजर आ रहे हैं। लेकिन इन सब चीजों के साथ एक और सवाल जो सबके ज़हन में उठ रहा है वो ये कि हीरो के साथ आखिर ये लड़की कौन है? चलिए हम आपको बताते हैं ये सुंदर लड़की कौन है।  दरअसल, ये रणवीर की दोस्त पिया त्रिवेदी हैं।

    पिया एक मॉडल और वीजे (Video Jockey) भी हैं। पिया ने 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। इसके अलावा पिया, तुषार कपूर के साथ फिल्म ‘हम तुम शबाना’ में काम कर चुकी हैं। टीवी रिएलिटी शो 'Fear Factor: Khatron Ke Khiladi’ में पिया त्रिवेदी नजर आ चुकी हैं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #throwback #ranveersingh @ranveersingh 😍💗

    A post shared by ranveer singh ❤ (@ranveer_singh_is_the_best) on

    अब बात करें रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की तो रणवीर ने बीते साल बॉलीवुड को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सिम्बा’ दी है। इसके अलावा फिलहाल वो वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म ‘83’ की शूटिंग कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल यानी 2020 में रिलीज होगी। इस फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणवीर कपिल देव का किरदार निभाएंगे वहीं दीपिका उनकी पत्नी का किरदार निभाएंगी। वैसे इसके अलावा दीपिका अपनी फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग भी कर रही हैं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    You glow differently when your happy !!! . . . . . . . . . . #indian #girls #women #beauty #smile #livingourbestlives #happy #happyvibesonly #outfit #dress #turquioseandgold #curls4days #goodvibes #nomondayblues

    A post shared by Pia Trivedi (@piaparadise) on

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Beauty lies in the eye of the beholder.. 📸 @shivcitron 💄 @binapunjani #indian #shootdays #shooting #models #fashionshoot #fashion #glamour #style #photography #photo #beauty #nature #hair #makeup #pose #oomph #supermodels #effortless #lights #camera

    A post shared by Pia Trivedi (@piaparadise) on

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    & on to the next...Thank You @kabirkhankk for this incredible honour...! #RomiDev #Day1 @83thefilm @ranveersingh

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on