हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे Ranveer Singh, साल 2026 में शुरु होगी शूटिंग
मैडॉक फिल्म्स अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का विस्तार कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर सिंह और मानुषी छिल्लर इस फ्रैंचाइजी की अगली किस्त में शामिल हो सकते हैं, जिसके लिए रणवीर उत्साहित हैं और निर्माताओं से बातचीत कर रहे हैं। मैडॉक ने इस साल आयुष्मान खुराना की 'थामा' और कियारा आडवाणी की 'शक्ति शालिनी' जैसी अन्य हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की भी घोषणा की है, जो जल्द ही रिलीज होंगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी की दुनिया और विस्तृत होती जा रही है। स्त्री, भेड़िया जैसी फिल्में बनाने वाला प्रोडक्शन हाउस अब एक नए सफर पर निकल चुका है।
अब खबर है की अगली किस्त के लिए दो नए चेहरे लाने की योजना बना बनाई जा रही है। सुपरस्टार रणवीर सिंह और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी के अगले अध्याय में शामिल हो सकते हैं।
जल्द पूरी होगी कागजी कार्रवाई
मिड-डे ने सूत्रों के हवाले से बताया,"रणवीर कुछ समय से दिनेश के साथ बातचीत कर रहे हैं। वह पिछले हफ्ते मैडॉक के दफ़्तर में थे। निर्माता अगले अध्याय को आगे बढ़ाने के लिए एक नई एनर्जी चाहते थे, और रणवीर भी इस शैली की फिल्म करने को उत्साहित हैं। जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी होने की संभावना है।"
यह भी पढ़ें: Shaktimaan में Ranveer Singh को रिप्लेस करेगा ये साउथ सुपरस्टार? डायरेक्टर ने बताई सच्चाई
साल 2026 में शुरू होगी शूटिंग
रणवीर इन दिनों आदित्य धर की धुरंधर की शूटिंग कर रहे हैं जोकि लगभग पूरी होने वाली है। उन्होंने डॉन 3 के लिए भी कुछ डेट्स दे दी हैं। इस प्रोजेक्टर की शुरुआत साल 2026 की शुरुआत में हो सकती है।" खबर है कि धुरंधर का टीजर रणवीर सिंह के जन्मदिन के मौके पर 6 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।
इस साल रिलीज होगी आयुष्मान की थामा
मैडॉक ने पिछले साल जनवरी ने अपने हॉरर यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों का ऐलान किया था। इसमें आयुष्मान खुराना अभिनीत 'थामा और कियारा आडवाणी की 'शक्ति शालिनी' इसी साल रिलीज होने को है। 'थामा' में आयुष्मान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।