Move to Jagran APP

रणवीर ने बताया कब होगी उनकी विश्व कप क्रिकेट की कहानी वाली फिल्म 83

रणवीर सिंह को हाल ही में कपिल देव की अगवानी में जमकर पसीना बहाते हुए भी देखा गया था। वह इस फिल्म में उनकी ही भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की पूरी टीम धर्मशाला में शूटिंग कर रही है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Thu, 11 Apr 2019 01:32 PM (IST)Updated: Thu, 11 Apr 2019 01:32 PM (IST)
रणवीर ने बताया कब होगी उनकी विश्व कप क्रिकेट की कहानी वाली फिल्म 83
रणवीर ने बताया कब होगी उनकी विश्व कप क्रिकेट की कहानी वाली फिल्म 83

मुंबई। 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव की अगवानी में क्रिकेट विश्व कप जीतने की कहानी पर बन रही फिल्म 83, अब से एक साल बाद यानि 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।

loksabha election banner

रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है,' आज के 1 वर्ष बाद भारत की महानतम कहानी को फिर से जियें। यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।' गौरतलब है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा हार्डी संधू, आर बद्री, चिराग पाटील, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी विर्क और साहिल खट्टर की अहम भूमिका है। रणवीर सिंह को हाल ही में कपिल देव की अगवानी में जमकर पसीना बहाते हुए भी देखा गया था। वह इस फिल्म में उनकी ही भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की पूरी टीम धर्मशाला में शूटिंग कर रही है।

हाल ही में रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा,'जब मेरा जन्म हुआ था तब भारत में क्रिकेट एक बहुत बड़ी बात हुआ करती थी। जब कबीर खान ने मुझे यह कहानी सुनाई थी। तो मैंने कहा अंत में अब इसपर फिल्म बनने जा रही है। जब वह मुझे कहानी सुना रहे थे तब मैं बहुत उत्साहित हो रहा था। यह एक सिर्फ क्रिकेट की कहानी नहीं है। इसमें भावनाओं का सागर है।' गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

One year from today, relive India’s greatest story 🇮🇳 #Relive83 Releasing on 10th April 2020. @83thefilm @kabirkhankk @mantenamadhu @vishnuinduri @reliance.entertainment @saqibsaleem @adinathkothare @iamchiragpatil @harrdysandhu @ammyvirk @thejatinsarna @issahilkhattar @pankajtripathi__ @rbadree @actorjiiva @tahirrajbhasin @dinkersharmaa @dhairya275 @nishantdahhiya

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

आइये आपको बताते हैं फिल्म में कौन क्या बनने वाला है –

मैनेजर - पंकज त्रिपाठी ( 83 में कोच नहीं था बल्कि मैनेजर पी आर मान सिंह थे)

कप्तान ( कपिल देव)- रणवीर सिंह

कृष्णनम्माचारी श्रीकांत- साउथ स्टार जीवा

बलविंदर सिंह संधू- पंजाबी सिंगर-एक्टर अमन विर्क

रवि शास्त्री - धारिया कार्वा ( उरी के कैप्टन चंडोक )

संदीप पाटिल- मराठी एक्टर चिराग पाटिल

सैय्यद किरमानी- यू-ट्यूबर साहिल खट्टर

रोज़र बिन्नी - विजय वर्मा ( गली बॉय )

यशपाल शर्मा - जतिन सरना

दिलीप वेंगसरकर - आदिनाथ कोठारे (मराठी अभिनेता )

मोहिंदर अमरनाथ- साकिब सलीम

सुनील गावस्कर- ताहिर राज भसीन

सुनील वाल्सन - आर बद्री (साऊथ इंडियन एक्टर)

मदन लाल - पंजाबी सिंगर हार्डी संधू

यह भी पढ़ें: अमिताभ अंतर्यामी: बिग बी ने अभी से देख लिया 2019 विश्वकप क्रिकेट विजेताओं का जश्न


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.