Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो महीने की हुई Ranveer-Deepika की बेटी, एक्टर ने दुआ के जन्म को बताया मैजिकल, बोले- 'जिंदगी बदल गई'

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 06:40 PM (IST)

    6 साल की डेटिंग के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने फाइनली साल 2018 में शादी कर ली थी। 8 सितंबर को इस कपल को माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अब मीडिया इंटरेक्शन के दौरान रणवीर ने पहली बार पिता बनने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। रणवीर सिंह ने दुआ के जन्म को मैजिकल बताया और कहा कि मेरा जीवन बदल गया है।

    Hero Image
    रणवीर सिंह ने बताया पिता बनने का एक्सपीरियंस

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर सिंह की खुशी पिता बनने के बाद से सातवें आसमान पर है। 8 सितंबर को दीपिका ने एक बेटी को जन्म दिया था। कपल ने प्यार से अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है। दुआ का मतलब प्रार्थना होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह ने जाहिर की खुशी 

    अब पहली बार बाजीराव मस्तानी फेम एक्टर ने सार्वजनिक रूप से नए पिता बनने के अपने अनुभव के बारे में बात की है। रणवीर ने कहा, "मैं लंबे समय से डैडी ड्यूटी कर रहा हूं, इसलिए इस समय मैं असीम खुशी का अनुभव कर रहा हूं। काश मेरे पास यह व्यक्त करने के लिए शब्द होते कि यह कैसा है, लेकिन किसी भी भाषा में ऐसे शब्द नहीं हैं जिन्हें मैं इस खुशी को व्यक्त कर सकूं।"

    यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने दिखाए पत्नी Deepika Padukone के ये 15 अवतार, ‘दुआ’ की मम्मी की तस्वीरें जीत लेंगी दिल

    दीपिका बहुत अच्छी पार्टनर- रणवीर

    रणवीर ने बताया कि बेटी के आने के बाद से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। वो पहले से ज्यादा खुश रहने लगे हैं। उन्होंने आगे कहा,"जो दुख होता है ना,अगर उसे आप किसी से शेयर करते हैं तो वह कम हो जाता है और यदि आप खुश हैं और अगर आप इस खुशी को दूसरों के साथ शेयर करते हैं तो वो दोगुनी हो जाती है। यह जादू की तरह है। दीपिका के साथ भी मेरा रिश्ता मजबूत हो गया है। आपकी खुशी और दुख में आपका पार्टनर ही साथ देता है और मैं खुशनसीब हूं कि दीपिका मेरी पार्टनर हैं।"

    शादी को पूरे हुए 6 साल

    हाल ही में रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी की छठवीं सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर एक्टर ने दीपिका की कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया था। उन्होंने लिखा, "वैसे तो हर दिन पत्नी की तारीफ करने का दिन होता है, लेकिन आज और भी खास दिन है #HappyAnniversary मैं तुमसे प्यार करता हूं।"

    6 साल डेटिंग के बाद रणवीर और दीपिका ने 14 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी की थी। ये एक इंटीमेट वेडिंग थी जिसमें कुछ फैमिली और फ्रेंड्स मौजूद थे। दुआ अब दो महीने की हो गई हैं।

    यह भी पढ़ें: Ranveer Singh के बाद इस एक्टर को ऑफर हुआ शक्तिमान का रोल...फैंस बोले - 'ये उनका करियर सुसाइड होगा '