Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म Kalki 2898 AD देखने के बाद दीपिका पादुकोण के फैन हुए रणवीर सिंह, बोले- 'तुम्हारी कोई तुलना नहीं'

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 12:52 PM (IST)

    नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। चार दिनों में ही इस फिल्म ने बाहुबली और जवान जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बीच रणवीर सिंह भी वाइफ दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म देखने के बाद रणवीर दीपू की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

    Hero Image
    रणवीर सिंह ने की दीपिका पादुकोण की कल्कि की तारीफ

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर कल्कि का धमाल जारी है। इस बीच दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जो बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं, फिल्म देखने थ्रिएटर पहुंचे। इस फिल्म में दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन और प्रभास भी मुख्य भूमिका में हैं। थिएटर के बाहर से दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को बताया अमिताभ का डाई हार्ड फैन

    मूवी देखने के बाद रणवीर ने फिल्म का रिव्यू भी किया। फिल्म देखने के बाद रणवीर वाइफ दीपिका की परफॉर्मेंस देखकर दंग रह गए। उन्होंने अपनी रिव्यू शेयर करते हुए निर्देशक नाग अश्विन की तारीफ की और टीम को बधाई दी। रणवीर ने अमिताभ बच्चन, कमल हासन और लीड एक्टर प्रभास की भी तारीफ की।

    रणवीर ने खुद को अमिताभ बच्चन का डाई हार्ड फैन बताया। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है। फिल्म में दीपिका ने एक गर्भवती महिला सुमति का किरदार निभाया है जो विष्णु के दसवें अवतार कल्कि को जन्म देने वाली है। अश्वत्थामा को उसकी रक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD में प्रभास के किरदार में छुपा है गहरा राज, Mahabharat के इस योद्धा का निभाया है किरदार

    रणवीर ने की वाइफ दीपिका की तारीफ

    वहीं खलनायक के किरदार में नजर आए कमल हासन उसे मारना चाहते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि ये बच्चा ही उनकी मौत का कारण बनेगा। दीपिका की तारीफ करते हुए रणवीर ने लिखा, "मेरी बेबी, तुम अपनी शालीनता और गरिमा से हर पल को ऊपर उठाती हो। तुम एक कविता, एक शक्ति हो। तुम तुलना से परे हो। मैं तुमसे प्यार करता हूं।"

    दीपिका ने फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड डेब्यू किया था। बता दें कि कल्कि 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने भारत में 371 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि दुनियाभर में इसने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने बेटे के साथ देखी Kalki 2898 AD, अभिषेक बच्चन ने एक शब्द में किया फिल्म का रिव्यू