Ranveer Singh ने 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग के दौरान देखा था पेशवा बाजीराव का भूत, पढ़ें पूरी खबर
रणवीर सिंह अगली बार फिल्म 83 में कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण के अहम भूमिका होगीl इसके अलावा वह फिल्म सूर्यवंशी और जयेश भाई जोरदार में भी नजर आने वाले हैं।

नई दिल्ली, जेएनएनl रणवीर सिंह ने एक बार कहा था कि उन्होंने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग के दौरान पेशवा बाजीराव का भूत देखा थाl बाजीराव मस्तानी फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की अहम भूमिका हैl रणवीर सिंह ने फिल्म में पेशवा बाजीराव की भूमिका निभाई थीl रणवीर सिंह ने इस हादसे के बारे में बताते हुए कहा था कि उन्हें पेशवा बाजीराव का भूत दिखाई दिया थाl इसके बाद वह पूरी तरह से नर्वस हो गए थेl
बाजीराव मस्तानी 2015 में रिलीज हुई थीl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार किया थाl एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने कहा कि उन्हें भूत-प्रेत पर विश्वास नहीं है, जब तक उन्होंने खुद नहीं देखा थाl इस बारे में बताते हुए रणवीर सिंह कहते है, 'यह बहुत ही जबरदस्त अनुभव थाl मैं डर गया थाl मुझे शूटिंग के वह दिन याद हैl मुझे बहुत डर लग रहा था और किसी ने मुझसे कहा कि यह उनकी आत्मा हो सकती हैl' रणवीर सिंह का सामना बाजीराव के भूत से सेट पर हुआ थाl
View this post on Instagram
इस बारे में आगे बताते हुए रणवीर सिंह कहते है, 'मैं नहा रहा था और तभी मुझे विचार आया कि क्या हो अगर मुझे पेशवा बाजीराव का भूत दिखाई देंl मैं उसी तरह सोचने लगाl मुझे पता नहीं मैं ऐसा क्यों सोच रहा थाl यह पूरे सप्ताह चला और अचानक मुझे ऐसा एहसास हुआ कि दीवार पर पेशवा बाजीराव की एक पेंटिंग बनकर उभरी हुई हैl इसमें पगड़ी, आंखें, नाक, मूंछ और भुजाएं बनी हुई थीl यह सभी लोग देख सकते थेl इसके बाद मैं नर्वस हो गया थाl'
View this post on Instagram
रणवीर सिंह अगली बार फिल्म 83 में कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण के अहम भूमिका होगीl इसके अलावा वह फिल्म 'सूर्यवंशी' और 'जयेश भाई जोरदार' में भी नजर आने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।