KGF स्टार यश और प्रभास के बाद अब रणवीर सिंह की चमकेगी किस्मत, इस साउथ के निर्देशक संग पहली बार करेंगे काम
Ranveer Singh के पास साल 2024 में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। डॉन-3 से लेकर सिंघम अगेन और शक्तिमान जैसी फिल्मों में वह एक्शन स्टार के रूप में सामने आएंगे। अब हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक शाह रुख खान और रणबीर कपूर के बाद अब रणवीर सिंह भी इस साउथ डायरेक्टर संग हाथ मिलाकर पैन इंडिया स्टार बनने की तैयारी कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। रणवीर सिंह के लिए बीता साल काफी अच्छा बीता। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद अब उनके हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। डॉन ३ के अलावा वह रोहित शेट्टी के साथ सिंघम अगेन में काम करने वाले हैं। इसके अलावा सुपरहीरो फिल्मों शक्तिमान के लिए भी उनका नाम सामने आ रहा है।
वह अपनी फिल्म डॉन-3 की शूटिंग मार्च के एंड में शुरू कर देंगे, जिसमें उनकी जोड़ी पहली बार कियारा आडवाणी संग नजर आने वाली है। अब इन सब रिपोर्ट्स के बीच, रणवीर सिंह को साउथ के ऐसे बड़े डायरेक्टर का साथ मिला है, जिन्होंने केजीएफ एक्टर यश को कन्नड़ से सीधा पैन इंडिया स्टार बना दिया है।
इस डायरेक्टर संग रणवीर करेंगे एक्शन फिल्म
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद अब पैन इंडिया स्टार बनने की तैयारी में जुट गये हैं। उनकी केजीएफ और सालार के निर्देशक प्रशांत नील के साथ एक एक्शन पीरियड ड्रामा फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है।
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh के बाद मुकेश खन्ना ने इन सुपरस्टार्स पर साधा निशाना, बताया- कौन होगा Shaktimaan के लिए परफेक्ट
इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और मेकर्स अब इस फिल्म की फाइनल चीजों पर काम कर रहे हैं। रणवीर सिंह को प्रशांत नील के आगामी फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है।
रणवीर सिंह का किरदार हो चुका है लॉक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नील की इस फिल्म से जुड़ने के लिए बेहद ही उत्सुक हैं। पीरियड ड्रामा फिल्म में उनके कैरेक्टर को भी लॉक कर दिया गया है और उन्हें स्क्रिप्ट बहुत ज्यादा पसंद आई है।
आपको बता दें कि साल 2023 में कई ऐसे बड़े एक्टर्स हैं, जिन्होंने साउथ निर्देशकों के साथ फिल्में की हैं और उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है। इस लिस्ट में शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' से लेकर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' तक शामिल है। ऐसे में रणवीर सिंह का प्रशांत नील संग आना उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।