Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranveer Singh In Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स के साथ अपना वाइल्ड अवतार दिखाएंगे रणवीर सिंह, 40 सेकेंड का तूफानी प्रोमो देख फैंस की थम गई सांसें

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 01:15 PM (IST)

    Ranveer Singh In Man Vs Wild OTT Release नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल पेज पर जंगल में मंगल की एक झलक दिखाई। बेयर ग्रिल्स के शो मैन वर्सेस वाइल्ड का प्रो ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ranveer Singh show his wild avatar with Bear Grylls

    नई दिल्ली, जेएनएन। रणवीर सिंह हमेशा ही कुछ नया और अतरंगी ट्राई करते हैं, हर रोल में वो दर्शकों के दिल और दिमाग पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं। आपने उन्हें फिल्मों से लेकर टीवी तक पर अपना सिक्का जमाते हुए देखा होगा, पर अब कुछ ऐसा होने जा रहा है जिसके देख रणवीर के फैंस की सांसे थम सी जाएंगी। नेटफ्लिक्स ने कुछ देर पहले ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आप रणवीर सिंह को बहुत जल्द जंगल में खतरनाक जानवरों से दो-दो हाथ करते हुए भी देखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल पेज पर 'जंगल में मंगल' की एक झलक दिखाई है। दरअसल ये बेयर ग्रिल्स के शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' का प्रोमो है जिसमें ये बताया जा रहा है कि कैसे रणवीर सिंह जंगल में अपनी वाइल्डनेस का प्रदर्शन करने वाले हैं। प्रोमो के कुछ शॉर्ट्स में रणवीर भागते नजर आते हैं। तो वहीं एक सीन में रणवीर सिंह  जंगल में दम साध कर लेटे हुए हैं और एक विशालकाय भालू उन्हें सूंघ रहा है। कैप्शन में लिखा है- जंगल में मंगल! रणवीर Vs वाइल्ड, रोमांस और रोमांच से भरपूर एक इंटरेक्टिव स्पेशल @netflix_in पर जल्द ही आ रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

    View this post on Instagram

    A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

    40 सेकेंड के इस मजेदार प्रोमो का हर सेकेंड रोमांचक है। एक तो रणवीर सिंह पहले से इतने एनर्जेटिक हैं और ऊपर से बेयर ग्रिल्स का साथ, तो रोमांच तो बढ़ना ही था। बता दें कि ये शो 8 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। बेयर ग्रिल्स के इस शो में वो जंगल में कैसे सरवाइव करना है ये बताते हैं, साथ ही ये भी अगर कभी आप जंगल में फंस गए तो कैसे आप जंगल से बाहर निकल सकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

    View this post on Instagram

    A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

    इससे पहले ही रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक टीजर शेयर किया था जिसे देख लोगों को ये अंदाजा हो गया था कि आगे क्या होने वाला है। रणवीर ने वीडियो शेयर कर लिखा है, 'जंगल जंगल पता चला है कि चीजें अब काफी वाइल्ड होने वाली हैं। तो सेफ्टी गियर बांध लो क्योंकि कभी भी कुछ भी हो सकता है।'