हार के बाद Ranveer Singh के गले लगकर रोया पाकिस्तानी फैन, देखें वीडियो
Ranveer singh hugs pakistani fan बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह रविवार को मैनचेस्टर में भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे थे। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह रविवार को मैनचेस्टर में भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे थे। रणवीर ने इस दौरान मैच की कॉमेन्ट्री भी की और प्लेयर्स के साथ जमकर मस्ती भी की। स्टेडियम से रणवीर के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन सबके बीच रणवीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, भारत के हाथों करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान के फैन्स काफी निराश हो गए। इस दौरान रणवीर को एक पाकिस्तानी फैन मिला जो उन्हें देखकर काफी इमोश्नल हो गया। फैन को इमोश्नल होता देख रणवीर ने भी बड़ा दिल दिखाया और उसे गले लगा लिया। इसके बाद रणवीर ने उसे समझाया ‘अपना दिल छोटा मत करो... टीम ने अच्छा खेला, अगली बार फिर मौका आएगा’। रणवीर के इस वीडियो की फैन्स काफी तरीफ कर रहे हैं। देखें वीडियो।
View this post on Instagram
#RanveerSingh COMFORTING A PAKISTANI FANNNN!!! WE LOVEEEE YOUUUU 😍😍😍😍😍💕💕💕💕💕
स्टेडियम में किया खली-बली गाने पर डांस
मैनचेस्टर के स्टेडियम से रणवीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ के सॉन्ग ‘खली बली’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पवेलियन में मौजूद फैन्स ने फोन में उनका वीडियो शूट किया है। देखें वीडियो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।