Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह ने कह दी ऐसी बात कि फूट-फूट कर रो पड़ीं दीपिका

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 22 Dec 2018 11:06 AM (IST)

    रणवीर और दीपिका ने अवॉर्ड शो के दौरान गैंगस्टर लुक ले रखा था। दोनों साथ-साथ ही अवॉर्ड शो में आए और दोनों ने एक दूसरे के साथ ही एंट्री ली। ...और पढ़ें

    Hero Image
    रणवीर सिंह ने कह दी ऐसी बात कि फूट-फूट कर रो पड़ीं दीपिका

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब पति पत्नी हैं और दोनों साथ में बेहद खुश हैं। इन दिनों दोनों एक भी मौका नहीं गंवाते जब वह एक दूसरे की तारीफ और एक दूसरे को अबतक किए गए सपोर्ट की बात नहीं करते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में जब हाल ही में रणवीर सिंह ने स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब जीता तो रणवीर अपने इमोशन पर काबू नहीं कर पाए और उन्होंने अवॉर्ड जीतने के बाद अपनी पूरी उपलब्धि का श्रेय अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को दिया। रणवीर ने इतना इमोशनल स्पीच दिया कि दीपिका भी अपने इमोशन पर काबू नहीं कर पाईं और उनकी आंखों से आंसू छलक आए। वह फूट फूट के रो पड़ीं। रणवीर ने अपनी स्पीच में कहा कि फिल्म में मुझे रानी नहीं मिली है, लेकिन रियल लाइफ में मैंने रानी को पा लिया है। रणवीर ने यह कह कर दीपिका की तरफ इशारा किया।

    आगे रणवीर ने कहा कि बेबी आई लव यू। पिछले छह सालों में मैंने कुछ भी अचीव किया है, क्योंकि आपने मुझे ग्राउंडेड रखा है। सेंटर्ड रखा है। हर चीज के लिए शुक्रिया। दीपिका ने रणवीर से जैसे ही ये सारे शब्द सुने, वह फूट फूट के रोने लगीं। रणवीर ने अपना यह अवॉर्ड अपनी दादी को भी डेडिकेट किया, चूंकि इसी साल उनका देहांत हो गया था। रणवीर ने आगे संजय लीला भंसाली को उन पर बतौर एक्टर ट्रस्ट करने के लिए शुक्रिया कहा।

    बता दें कि रणवीर और दीपिका ने अवॉर्ड शो के दौरान गैंगस्टर लुक ले रखा था। दोनों साथ-साथ ही अवॉर्ड शो में आए और दोनों ने एक दूसरे के साथ ही एंट्री ली। वहीं दीपिका ने हाल ही में एक दूसरे अवॉर्ड शो के दौरान कहा कि शादी एक खूबसूरत सेलिब्रेशन है, तो हमने अपनी तरफ से खूब जश्न मनाया है. लेकिन दिसंबर अपने आप में फेस्टिवल का महीना होता है. दीपिका ने कहा है कि हम नये नवेले दूल्हा दुल्हन हैं तो जाहिर है कि जश्न बरकरार रहेगा।

    यह पूछे जाने पर कि उनके हनीमून की क्या प्लानिंग है, तो इस पर दीपिका ने स्पष्ट कहा है कि फिलहाल दिसंबर में उनके लिए इस वक्त रणवीर की फिल्म सिंबा आ रही है। वह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। इसके बाद ही वह हनीमून या बर्थ डे की प्लानिंग करेंगी. दीपिका ने कहा है कि उनके पति की फिल्म सिंबा 2018 की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक होगी।

    दीपिका ने अपनी आने वाली फिल्म जो कि एसिड पीड़िता पर है, उसके बारे में बात करते हुए कहा कि यह बहुत इमोशनल स्टोरी है और सही घटनाओं पर है, तो ये कहानी कहनी बेहद जरूरी थी. इसलिए मैंने ये विषय चुना है. बता दें कि वह मेघना गुलजार के साथ मिल कर एसिड पीड़िता पर फिल्म बना रही हैं. रणवीर सिंह ने ट्रेलर लांच के दौरान बताया कि जब दीपिका ने फिल्म सिंबा का ट्रेलर देखा था, तो उन्होंने रणवीर को कहा था कि हॉट लग रहा।