Deepika Padukone की डिलीवरी के बीच अंबानी के गणेश उत्सव में पहुंचे होने वाले बच्चे के नाना और दादा
Ranveer Singh और Deepika Padukone जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। सितंबर महीने में ही दीपिका की डिलीवरी होनी है और वह बीते दिन अस्पताल के बाहर पति रणवीर के साथ स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस की डिलीवरी के बीच होने वाले दादा और नाना मुकेश और नीता अंबानी के घर में आयोजित गणेश उत्सव में बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर में बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहा है। सितंबर महीने में दीपिका की डिलीवरी होनी है और वह बीते दिन अस्पताल में भी एडमिट हो गई हैं।
6 सितंबर को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। फिर शनिवार को कपल की कार मुंबई के सर एचएन रिलायंस हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट हुई जिससे कयास लग रहे हैं कि वह डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची हैं।
गणेश उत्सव में पहुंचे दीपिका के पिता और ससुर
दीपिका पादुकोण के अस्पताल में भर्ती होने के बीच उनके पिता और ससुर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर पर आयोजित गणेश उत्सव में पहुंचे। यूं तो सारे फंक्शन में खुद दीपिका और रणवीर शिरकत करते हैं, लेकिन इस बार दोनों के पिता ने समारोह में मौजूदगी दर्ज कराई। दीपिका और रणवीर के पिता ने पैपराजी को पोज दिया और जब उन्हें बधाई गई तो दोनों ने स्माइल के साथ रिएक्शन दिया।
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone के मैटरनिटी फोटोशूट पर दिल हारे विन डीजल, एक्ट्रेस की स्टनिंग तस्वीरों पर यू लुटाया प्यार
28 सितंबर को होनी थी डिलीवरी
दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के साथ ही एलान कर दिया था कि सितंबर महीने में वह मां बनेंगी। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि एक्ट्रेस की डिलीवरी 28 सितंबर को होने वाली है। हालांकि, लगता है कि इसी हफ्ते में कपल माता-पिता बन जाएगा। फिलहाल, फैंस को कपल की तरफ से गुडन्यूज का इंतजार है।
डिलीवरी से पहले दीपिका ने लिया था बप्पा का आशीर्वाद
अस्पताल में भर्ती होने से ठीक एक दिन पहले दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर और परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने गई थीं। ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई थीं। पति अपनी लेडी लव का पूरा ध्यान रख रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।