Dhurandhar: सच्ची घटना पर बनी है Ranveer Singh की 'धुरंधर', भारत के सीक्रेट मिशन की इनसाइड स्टोरी?
Dhurandhar First Look अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक यानी टीजर रिलीज हो गया है। ये फिल्म भारत के एक सीक्रेट मिशन पर आधारित बताई जा रही है। आइए रणवीर की धुरंधर के बारे में थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dhurandhar Teaser: सुपरस्टार रणवीर सिंह ने अपने जन्मदिन पर धुरंधर की पहली झलक के रूप में फैंस को एक नयाब तोहफा दिया है। उनकी अपकमिंग मूवी धुरंधर का फर्स्ट लुक (Dhurandhar Firt Look) सामने आ गया है, जिसे आप फिल्म का टीजर भी कह सकते हैं।
2 मिनट 39 सेकेंड के फिल्म के इस प्रोमो वीडियो की शुरुआत में ही ये साफ हो गया है कि धुरंधर एक सच्ची घटना पर आधारित है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की धुरंधर की भारत के किस सीक्रेट मिशन की कहानी बयां करेगी।
इस मिशन पर बेस्ड है धुरंधर
धुरंधर को लेकर लंबे समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है। विक्की कौशल स्टारर उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी शानदार देशभक्ति फिल्म बनाने वाले निर्देशक आदित्य धर ने एक बार फिर से देशवासियों के अंदर देशभक्ति का जुनून भरने की जिम्मेदारी धुरंधर के रूप में उठाई है।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar First Look: 'धुरंधर' का धुआंधार फर्स्ट लुक आउट, रोंगटे खड़े कर देगा Ranveer Singh का घातक अंदाज
रिपोर्ट्स की मानें तो धुरंधर की कहानी भारत और पाकिस्तान के आपसी संघर्ष के बीच एक सीक्रेट मिशन से प्रेरित हो सकती है। जिसमें भारत के सुरक्षा सलाहकार एनएसए अजीत डोभाल के करियर के शुरुआती दिनों में चलाए गए एक गुप्त मिशन में पाकिस्तान के एक खूंखार आतंकी के खात्मे का तानाबाना दिखाया जा सकता है। हालांकि, ये मिशन कब चलाया गया था और कौन से आतंकी के बारे में इसमें दिखाया जाएगा, इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।
धुरंधर में रणवीर सिंह एक भारत के एक स्पाई एजेंट की भूमिका में मौजूद हैं, जबकि अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना ने खलनायक के किरदार अदा किए हैं। अजीत डोभाल के कैरेक्टर में आपको दिग्गज अभिनेता आर माधवन नजर आएंगे और संजय दत्त ने पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर की किरदार में दिखेंगे।
कब रिलीज होगी धुरंधर
धमाकेदार एक्शन से भरपूर धुरंधर के इस फर्स्ट लुक वीडियो के सामने आने के बाद रणवीर सिंह की फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी हो गई हैं। गौर किया जाए धुरंधर की रिलीज डेट की तरफ तो 5 दिसंबर 2025 को धुरंधर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। खास बात है कि रिलीज के साथ ही धुरंधर का ये लेटेस्ट टीजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।