Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranveer Singh ने दोस्त की शादी में जमाई महफिल, 'चुन्नी मेरी रंग दे लालारिया' गाने पर किया मजेदार डांस

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 05:18 PM (IST)

    Ranveer Singh Dance एक्टर रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) की एनर्जी भी कमाल की है । वह हमेशा उत्साह से भरपूर रहते है । इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्टर का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी दोस्त संग पंजाबी गाने चुन्नी मेरी रंग दे लालारिया पर झूमते नजर आ रहे हैं ।

    Hero Image
    रणवीर सिंह का डांस (Photo Credit X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ranveer Singh Dance: एक्टर  रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को इंडस्ट्री का हाई एनर्जी एक्टर कहा जाता है। रणवीर की एनर्जी कमाल की है वह हमेशा उत्साह से भरपूर रहते है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्टर का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी दोस्त संग पंजाबी गाने  चुन्नी मेरी रंग दे लालारिया पर झूमते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Lakshadweep vs Maldives: रणवीर सिंह के मालदीव पोस्ट को लेकर उड़ी खिल्ली, बाद में इंडिया को लेकर कही ये बात

    रणवीर सिंह का डांस

    रणवीर सिंह ने हाल ही में मुंबई में अपनी दोस्त करिश्मा करमचंदानी की शादी अटेंड की थी, जिसमें अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, सोनम कपूर समेत कई सेलेब्स नजर आए थे। वहीं अब इस शादी के एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह अपनी दोस्त के साथ करण औजला के ट्रेंडिंग गाने 'चुन्नी मेरी रंग दे लालारिया' पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

    रणवीर सिंह का लुक

    इस मौके पर एक्टर ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लैक कलर का बंदगला सूट पहना था।  इस लुक के साथ उन्होंने ब्लैक हाई हील जूते कैरी किए हुए थे, जिसमें काफी हैंडसम लग रहे थे। बता दें, रणवीर सिंह की BFF करिश्मा करमचंदानी ने 5 जनवरी, 2024 को अपने सपनों के राजकुमार से शादी रचाई है।

    एक्टर की आने वाली फिल्म

    यह भी पढ़ें- Don 3: 'डॉन 3' में इस स्टार एक्टर की होगी एंट्री, खलनायक बन Ranveer Singh से लेगा टक्कर?

    रणवीर सिंह इन दिनों अपनी  फिल्म 'डॉन 3' को लेकर चर्चा में है।  इस फिल्म की घोषणा के बाद फैंस 'डॉन 3' (Don 3) के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इसके अलावा रणवीर के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा, सिंघम 3 और  शंकर की फिल्म ‘अपरिचित’ का हिंदी रीमेक भी है।