Bollywood: पिछली फिल्में न चल पाने पर रणवीर ने दी प्रतिक्रिया, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सफलता से हैं खुश
Bollywood अपने लिए हिट फिल्म की तलाश कर रहे अभिनेता रणवीर सिंह की यह इच्छा पूरी हुई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ फिल्म का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। रणवीर ने कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि मैं एक्टर बना। मैं कलाकार होनों के हर पहलु को बहुत संभालकर रखता हूं। हिंदी फिल्मों में काम करना मेरी पसंद है

अपने लिए हिट फिल्म की तलाश कर रहे अभिनेता रणवीर सिंह की यह इच्छा पूरी हुई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ। इससे पहले रिलीज हुई उनकी फिल्में 83, जयेश भाई जोरदार और सर्कस बॉक्स ऑफिस पर नंबर्स के मामले में खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में बुधवार तक 67.12 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म उनके लिए खुशी का मौका लेकर आई है।
आभारी हं कि एक्टर बना- रणवीर
रणवीर ने कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि मैं एक्टर बना। मैं कलाकार होनों के हर पहलु को बहुत संभालकर रखता हूं। हिंदी फिल्मों में काम करना मेरी पसंद है। जहां तक बात है असफलता मिलने की, तो जीवन में ये सब होते रहता है। मैंने हमेशा इसमें यकीन किया है कि फिल्म करने की जो प्रक्रिया होती है, वही सबसे बड़ा ईनाम होती है। अगर उसे पसंद किया जाता है, तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाती है।
सबसे पहले फिल्म का गाना लॉन्च
मैं अपना जुनून जी पा रहा हूं। जो मेरा सफर है, उसे जब मुड़कर देखता हूं, तो अच्छा महूसस होता है। यह बातें रणवीर ने गुरुवार को मुंबई में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की सफलता पर रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक करण जौहर के साथ कलाकार धर्मेंद्र, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, टोटा राय चौधरी, चूर्णी गांगुली मौजूद रहे। करण ने सबसे पहले फिल्म के गाने कुडमई... को लांच किया, जिसे फिल्म की अवधि ज्यादा होने की वजह से फिल्म में छोटा कर दिया गया था।
लिपसिंग करना शाहरुख से सीखा- आलिया
इस मौके पर आलिया ने बताया कि मैंने इस फिल्म के गाने तुम क्या मिले... के लिए लिपसिंक करना शाहरुख (खान) से सीखा। इश्क वाला लव... गाने के कई सालों बाद मैं किसी गाने को लिपसिंक कर रही थी। नर्वस थी, तो करण ने कहा कि शाह रुख को से फोन पर कुछ टिप्स ले लो। मैंने सोचा फोन पर सीख लूंगी, लेकिन शाह रुख ने कहा कि तू घर आ जा। सुहाना (शाह रुख खान की बेटी) को भी लिपसिंक सीखना है, तुम अपना गाना लेकर आ जाओ। दो-तीन घंटे तक मैं उनके घर पर थी। मैं और सुहाना गाना गा रहे थे। शाहरुख को भी पूरा गाना याद हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।