Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानू मंडल के 'छूना न मुझे' मोमेंट का खूब उड़ रहा मजाक, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

    By Vineet SharanEdited By:
    Updated: Wed, 06 Nov 2019 05:22 PM (IST)

    इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल विवादों में हैं। एक फैंस के साथ खराब व्यवहार के चलते इंटरनेट पर यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं। रानू मंडल के फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं।

    रानू मंडल के 'छूना न मुझे' मोमेंट का खूब उड़ रहा मजाक, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

    नई दिल्ली, जेएनएन। इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल विवादों में हैं। एक फैंस के साथ खराब व्यवहार के चलते इंटरनेट पर यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं। रानू मंडल के फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं। दरअसल रानू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह सेल्फी लेने की कोशिश करने वाली एक लड़की को डांट रही हैं। इसके बाद यूजर्स ने रानू को घमंडी कहकर ट्रोल करना शुरू किया। वहीं अब उनके फनी मीम्स भी वायरल हो गए हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मीम्स में रानू मंडल की तुलना कभी छुईमुई से हो रही है तो कभी यूजर्स उनकी तुलना कबीर सिंह की हिरोइन प्रीति, बिजली के तार और ब्लेड से कर रहे है क्योंकि इन सभी को छूने से खतरा है। वहीं यूजर्स रानू के बारे में मीम्स बनाकर कह रहे हैं कि वह थोड़ी सी सफलता हासिल करके घमंडी की तरह व्यवहार कर रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि अफसोस है कि सफलता पचाने के लिए कोई स्कूल ट्रेनिंग नहीं देता है। लोग रानू मंडल के इस व्यवहार से काफी दुखी हैं। देखें रानू मंडल पर बने फनी मीम्स। 

    क्या है इस विवादित वीडियो में

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रानू मंडल के इस वीडियो में दिख रहा है कि रानू किसी सुपर मार्केट में शॉपिंग कर रही हैं। उसी वक्त एक महिला फैन आती हैं और उनसे सेल्फी के लिए पूछती है। पर रानू मंडल गुस्सा हो गईं और उन्होंने महिला फैन को डांट दिया। रानू मंडल ने फैन से कहा कि उन्होंने इस तरह उनका हाथ क्यों पकड़ा। इसके बावजूद महिला फैन ने कुछ नहीं कहा और वह मुस्कुराती रहीं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Social | Don't touch me; I'm celebrity now. #ranumondal #Kolkata #Bollywood #bollywoodfashion #bollywoodnews #bollywoodcelebrity #Mumbai #Filmcity #IndianHistoryLive

    A post shared by Indian History Pictures (@indianhistorylive) on