खूंखार विलेन Ranjeet की बेटी बॉलीवुड से रहती हैं दूर, एक्टिंग छोड़ इस फील्ड में बाप का नाम किया रोशन
बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार किड्स हैं जो खुद को ग्लैमर इंडस्ट्री से कोसो दूर रखना पसंद करते हैं। हालांकि वह फेमस सितारों के बच्चे हैं इसलिए वह खुद को लाइमलाइट में आने से खुद को नहीं रोक पाते। इन्हीं में से एक स्टार किड हैं खूंखार विलेन रंजीत की बेटी जिनके सोशल मीडिया पर अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। क्या करती हैं उनकी बेटी चलिए जानते हैं
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अभिनय में हाथ आजमाया। इनमें से कुछ सफल रहे, कुछ का करियर बॉलीवुड में फ्लॉप रहा। इससे परे कुछ बड़े-बड़े सितारों के ऐसे बच्चे भी हैं, जिन्होंने न तो अपने माता-पिता के नाम का सहारा लिया और न ही लाइमलाइट में आने की कोशिश की।
खुद को लाइम लाइट से कोसों दूर रखने वाले बच्चों में बॉलीवुड के खूंखार विलेन रंजीत की खूबसूरत बेटी दिव्यांका भी हैं। जिनके बारे में आपको ज्यादा कुछ भले ही न पता हो, लेकिन उन्होंने एक्टिंग से दूर रहकर अपने पिता का नाम रोशन किया है और काफी कुछ कमाया है। कौन हैं रंजीत की बेटी, जो खूबसूरती के साथ-साथ हैं सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर, पढ़ें उनके बारे में एक-एक डिटेल:
क्या करती हैं रंजीत की बेटी दिव्यांका?
दिव्यांका के बारे में हम आपके साथ अधिक जानकारी शेयर करें, उससे पहले आपको बता दें कि जहां रंजीत का चेहरा देखकर ही लोगों को डर लग जाता है, तो उसके अपोजिट उनकी बेटी की क्यूट सी स्माइल दिल जीतने के लिए काफी है। उनका पूरा नाम दिव्यांका बेदी हैं, जो एक बिजनेसवुमन हैं।
रंजीत की बेटी भले ही मीडिया से दूर हों, लेकिन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है।
यह भी पढ़ें: Kabir Bedi का बेटा हॉलीवुड में करता है राज, इन इंग्लिश फिल्मों में छोड़ी दमदार एक्टिंग की छाप
दिव्यांका ने अपने इंस्टा बायो में ये जानकारी शेयर की हुई है कि वह एक उम्दा फैशन और ज्वेलरी डिजाइनर हैं। इतना ही नहीं, फिटनेस में भी वह आलिया भट्ट हो या फिर कटरीना कैफ या दीपिका पादुकोण सभी को कड़ी टक्कर देती हैं। वह खुद एक फिटनेस सेंटर की मालकिन हैं और साथ ही पर्सनल ट्रेनर भी हैं।
इंस्टाग्राम पर रंजीत की बेटी के हैं कितने फॉलोअर्स?
बिजनेस के साथ-साथ रंजीत की खूबसूरत बेटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके 13 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह आए दिन कभी जिम करते हुए, तो कभी एडवेंचर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। दिव्यांका बेदी खुद को तो फिट रखती ही हैं, साथ ही 83 साल की उम्र में भी अपने पिता की फिटनेस पर पूरा ध्यान देती हैं।
इंस्टाग्राम पर दिव्यांका अपनी मां आलोका बेदी और पिता रंजीत की प्यारी फोटोज शेयर करती हैं। फिटनेस में तो वह बड़ी-बड़ी अदाकाराओं को मात देती ही हैं, लेकिन इसके अलावा खूबसूरती में भी उनका कोई जवाब नहीं है। सोशल मीडिया पर उनकी ग्लैमरस तस्वीरें देखकर फैंस भी उन्हें एक्टिंग में आने की सलाह देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।