Move to Jagran APP

Rani Mukherji: रानी मुखर्जी को उनकी आवाज के लिए मिलते थे ताने, बोलीं- 'लोगों की...'

रानी मुखर्जी बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। हालांकि शुरुआत में उनका स्ट्रगल भी कम नहीं रहा। रानी को उनकी आवाज के लिए ताने भी दिए जाते थे।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiPublished: Tue, 07 Mar 2023 07:09 PM (IST)Updated: Tue, 07 Mar 2023 07:09 PM (IST)
Rani Mukherji: रानी मुखर्जी को उनकी आवाज के लिए मिलते थे ताने, बोलीं- 'लोगों की...'
Rani Mukherjee used to get taunted for her voice, said- 'People's...', via instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Rani Mukherji: रानी मुखर्जी को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में 25 साल पूरे कर लिए हैं। रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में आई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट शादाब खान ने लीड रोल प्ले किया था। रानी ने इस फिल्म में एक्टिंग तो अच्छी की थी, लेकिन उनकी आवाज और हाइट को लेकर उन्हें इंडस्ट्री में शुरुआत में काफी ताने दिए गए। अब रानी ने अपने इस स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की है।

loksabha election banner

किसी ने नहीं सोचा था मेरी आवाज खास हो सकती है - रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे' का प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया, 'अगर मैं वास्तव में विश्वास करती कि लोग मेरी आवाज के बारे में क्या सोचते हैं, तो मेरी आवाज लाखों लोगों द्वारा पसंद नहीं की जाती। अगर मैंने अपना पैर नीचे नहीं रखा होता और अपनी खुद की फिल्मों को डब नहीं किया होता… लोग आज मुझे मेरी आवाज से पहचानते हैं। बहुत से लोगों ने नहीं सोचा था कि मेरी आवाज इतनी खास हो सकती है।'

रानी को लोगों की बातों का नहीं पड़ता फर्क

रानी मुखर्जी ने बताया कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहेंगे। उन्होंने हमेशा अपनी शर्तों पर जीवन जिया है। रानी ने बताया वो अपना विश्वास बनाने और उस पर टिके रहने में विश्वास करती हैं। उन्होंने कहा, 'अगर मैं इसे ऐसे देखना शुरू कर दूं, तो मुझे अपने बजाय दूसरे लोगों के लिए जीना शुरू करना होगा।' वहीं इंडस्ट्री में हो बदलाव पर रानी ने कहा, 'चीजें बेहतर के लिए बदल रही हैं।' साथ ही उन्होंने कहा कि हर चीज के लिए अलग-अलग स्थिति है।

बता दें कि रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म मिसेस चटर्जी बनाम नॉर्वे 17 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर खासा पसंद किया गया है।

यह भी पढ़ें: Holi 2023 Celebration Photos: सितारों ने कुछ इस तरह खेली होली, फोटोज में देखिए बॉलीवुड स्टार्स की मस्ती

यह भी पढ़ें: Holi 2023: अंजलि अरोड़ा ने होली पर भरी महफिल में जमकर लगाए ठुमके, डांस देख झूम उठे फैंस, वीडियो वायरल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.