Rani Mukerji Affairs: रानी मुखर्जी पर लगे कई एक्टर्स के घर तोड़ने के इल्जाम, एक तो बीवी बच्चे छोड़ साथ ही लगा था रहने
Rani Mukerji Her Alleged Love Affairs अभिनेत्री रानी मुखर्जी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। फिल्मों में उन्होंने अपने काम से तो खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर भी वे जमकर चर्चाओं में छाई रहीं।

नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में लंबा सफर तय किया है, उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर इंडस्ट्री के तीनों खान संग काम किया। फिल्मों को लेकर तो रानी ने चर्चाएं बटोरी ही, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ से भी एक्ट्रेस ने मीडिया को खूब मसाला दिया। साल 2014 में रानी ने गुपचुप शादी कर ली, लेकिन शादी से पहले उनका नाम कई एक्टर्स संग जुड़ा, इनमें ज्यादातर पहले से शादीशुदा थे। ऐसे में कई बार रानी पर घर तोड़ने के इल्जाम भी लगे।
गोविंदा
रानी मुखर्जी और गोविंदा की मुलाकात साल 2000 में फिल्म हद कर दी आपने की शूटिंग के दौरान हुई थी। साथ काम करते हुए मीडिया में दोनों के नजदीकियों के चर्चें होने लगे। उस वक्त गोविंदा शादीशुदा थे और सुनीता के साथ खुशहाल जीवन जी रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गोविंदा को रानी के रूम में नाईट ड्रेस में देखा गया था, जब एक जर्नलिस्ट रानी के घर उनसे मिलने गया था। गोविंदा ने रानी के ऐशो अराम पर खूब पैसा भी खर्च किया था। चीची के इस अफेयर ने उनके हस्ती-बस्ती गृहस्थी की जड़े हिला दी। घर तक अफेयर की बात पहुंचने पर एक्टर की वाइफ सुनीता ने बगावत कर दी, जिसके बाद गोविंद ने रानी को छोड़ अपना घर बचाना ही बेहतर समझा।
View this post on Instagram
आमिर खान
रानी मुखर्जी और आमिर खान की मुलाकात 1998 में विक्रम भट्ट की फिल्म गुलाम के दौराम हुई थी। इस फिल्म में दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने आग लगा दी। खबरों की माने तो आमिर और रानी की सिर्फ पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी केमिस्ट्री कमाल की थी। जब दोनों की नजदीकियों की खबरें आई तो उस वक्त आमिर का उनकी पहली पत्नी रीना के साथ अनबन चल रही थी और फिर बाद में तलाक भी हो गया। रानी ने मीडिया में खुद भी एक्सेप्ट किया था कि आमिर उनका क्रश थे। हालांकि, दोनों ने अपने अफेयर की बात पब्लिक में कभी एकसेप्ट नहीं की।
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन
रानी मुखर्जी की अभिषेक बच्चन के साथ भी जबरदस्त नदीकियां रही थीं। भले ही दोनों अब एक-दूसरे को नजरअंदाज करते नजर आते हो, लेकिन फिल्म युवा, बंटी और बबली के दौरान दोनों के तगड़े अफेयर की चर्चाएं थी। मीडिया में तो इनकी शादी को लेकर भी खबरें आने लगी थी और सगाई होने जैसी बातें कही जा रही थी। इस रिश्ते से जया बच्चन बेहद खुश थीं क्योंकि वे अपनी तरह ही बंगाली बहू चाहती थीं, लेकिन अचानक अभिषेक ने ऐश्वर्या राय को अपना लाइफ पार्टनर चुन लिया और इनकी शादी भी हो गई। बच्चन फैमिली के साथ अक्सर साथ नजर आने वाली रानी को अभिषेक-एश्वर्या की शादी में इनवाइट तक नहीं किया गया।
View this post on Instagram
आदित्य चोपड़ा
रानी मुखर्जी और फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के अफेयर की खबरें भी मीडिया में खूब उड़ी। खबरों की माने तो आदित्य ने अपनी बचपन की दोस्त पायल से लव मैरिज की थी, लेकिन रानी के आदित्य की लाइफ में आते ही उनकी शादीशुदा जिंदगी में उथल-पुथल मच गई और कुछ समय बाद उन्होंने पायल को तलाक दे दिया। रानी और आदित्य ने एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया और फिर अचानक साल 2014, अप्रैल 21 को गुपचुप तरीके से इटली में शादी कर ली। ये शादी इतनी प्राइवेट थी कि रानी ने अपनी कजिन कजोल को भी शादी में नहीं बुलाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।