Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए घर में प्रवेश को लेकर इमोशनल हुईं रंगोली चंदेल, कंगना रनोट की फोट शेयर करते हुए लिखा नोट

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Wed, 20 May 2020 07:26 AM (IST)

    रंगोली ने घर में अपनी बहन के साथ हो रही पूजा के दौरान की फोटो पोस्ट की है। इसमें वह पैठानी साड़ी पहने नज़र आ रही हैं।

    नए घर में प्रवेश को लेकर इमोशनल हुईं रंगोली चंदेल, कंगना रनोट की फोट शेयर करते हुए लिखा नोट

     नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। रंगोली ने घर में अपनी बहन के साथ हो रही पूजा के दौरान की फोटो पोस्ट की है। इसमें वह पैठानी साड़ी पहने नज़र आ रही हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगोली यह फोटो शेयर करते हुए काफी भावुक नज़र आईं। उन्होंने एक इमोशनल नोट भी इस पोस्ट के साथ लिखा। उन्होंने लिखा, ' इस लॉकडाउन में मेरे घर की साइट पर जाने में मुश्किल आ रही था। सौभाग्य से हम ग्रीन जोन में थे, इसलिए अजय और मैंने घर में रहने का फैसला किया ताकि बाकि काम पूरा किया जा सके। हमने अपने घर वार्मिंग पार्टी को स्थगित करने का फैसला किया और केवल पूजा ही की।' 

    उन्होंने आगे लिखा,'सुबह जब कंगना ने मुझे अपने घर के लिए रवाना होते देखा तो वह मेरे ट्रैक सूट में मुझे देखकर चौंक गईं और चिल्लाया कि क्या तुम तैयार नहीं हो रही हो ?? मैं ऐसी थी जैसे कोई नहीं आ रहा है ... उसने कहा कि यह एक विशेष दिन है कुछ करते हैं। ..और कुछ ऐसा किया हम पैठानी साड़ी में आ गए।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    In this lockdown it was getting difficult to travel to my house site, luckily we were in green zone so Ajay and I decided to live in the house to get remaining exterior work done , We decided to postpone our house warming party and only did Pooja, in the morning when Kangana saw me leave for my house she was shocked to see me in my track suit almost screamed aren’t you getting ready?? I was like no one is coming ... she said it’s a special day just do little something... and the little something she did was steamed my Paithani Sari ... made me wear my wedding jewellery, did my eye make up and she herself wore my first karva chauth sari... then she ran to get flowers from her garden, decorated my hair ... and result is here sharing with you all ... I sometimes wonder people who don’t have enthu lil fashionista sister ... how do they manage their lives 🥰🥰🥰❤️❤️❤️... it indeed was a very special day ❤️❤️❤️and she looked so beautiful in my sari 🥰🥰🥰🥰

    A post shared by Rangoli Chandel (@rangoli_r_chandel) on

    गौरतलब है कि हाल ही में कंगना और रंगोली ने नए घर में प्रवेश किया है। इसके लिए उन्होंने गृह प्रवेश पूजा की। इसके बात को शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा, 'ये है कल की गृहप्रवेश पूजा से !! यदि आप साड़ी के पीछे की कहानी जानना चाहते हैं जो कंगना पहन रही है ...तो मेरी अगली पोस्ट का इंतज़ार करें।' इसके बाद अगले पोस्ट में रंगोली ने बताया कि कैसे कंगना के कहने पर वह दोनों स्पेशल साड़ी पहनकर तैयार हो गईं। गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से पूजा में सिर्फ घर के लोग शामिल हुए।