Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगोली ने बताया आमिर ख़ान को कंगना का रोल मॉडल, कहा- 'राजनीतिक विचारधारा से नहीं पड़ता फर्क'

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Tue, 10 Mar 2020 07:20 AM (IST)

    रंगोली ने बताया कि राजनीतिक विचारधारा का असर कंगना और आमिर की दोस्ती पर नहीं पड़ सकता है। वह कंगना के रोल मॉडल भी है।

    रंगोली ने बताया आमिर ख़ान को कंगना का रोल मॉडल, कहा- 'राजनीतिक विचारधारा से नहीं पड़ता फर्क'

    नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब उन्होंने बताया है कि आमिर ख़ान और कंगना के बीच काफी अच्छा रिश्ता है। वह कंगना के रोल मॉडल भी हैं। हालांकि, आमिर की राजनीतिक विचारधारा कंगना से इतर है। रंगोली ने बताया कि राजनीतिक विचारधारा का असर कंगना और आमिर की दोस्ती पर नहीं पड़ सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रंगोली चंदेल ने एक ट्वीट शेयर किया। इस ट्वीट में कंगना स्टार प्लस के शो 'सत्यमेव जयते' में नज़र आ रही हैं। इस शो के होस्ट आमिर ख़ान हैं। कंगना इस वीडियो में कहती दिख रही हैं, 'मेरे हिसाब से फ़िल्मों में जो चीज़ दिखाते हैं और यह लड़कों में काफी प्रचलित हैं कि लड़की की ना मतलब 'हां' है। मुझे ये पसंद नहीं है। मैंने कभी किसी लड़के को अगर पीछे हटने को कहा है, तो इसका मतलब है, नो मींस नो'

    इस वीडियो को शेयर करते हुए रंगोली ने कंगना के लिए लिखा, 'वह लीजेंड हैं। उन्होंने एक पूरी जनरेशन को इन्स्पायर किया है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि एक समय वह आमिर ख़ान को अपना रोल मॉडल मानती थीं। वह उनके मेंटर भी हैं। दुख की बात है कि इस वक्त चीज़ें काफी बदल गई हैं। ज़िंदगी है, होता है। एक दोस्ती इतनी मजबूत होनी चाहिए कि वह राजनीतिक विचारधारा से प्रभावित नहीं हो। ' 

    इसके बाद रंगोली ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कंगना की ओर से  उन लोगों को शुक्रिया कहा, जिन्होंने कंगना की मदद की। इसमें रंगोली ने अनुराग बसु, आमिर ख़ान, सदगुरु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल किया। रंगोली ने इस ट्वीट में बताया कि आमिर ने कंगना का बतौर आर्टिस्ट करियर गोल सेट करने में मदद की। 

    आपको बता दें कंगना रनोट हाल ही में फ़िल्म 'पंगा' में नज़र आई थीं। अब वह जे जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह 'धाकड़' फ़िल्म की भी शूटिंग कर रही हैं।