Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगीला राजा गोविंदा ने पत्नी और बेटी संग इस अंदाज़ में मनाया अपना बर्थडे, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 24 Dec 2018 08:38 AM (IST)

    गोविंदा लगातार फ़िल्मों में वापसी की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, उन्हें वो कामयाबी नहीं मिल पा रही जिनका स्वाद उन्होंने नब्बे के दौर में चखा है। जल्द ही वो रंगीला राजा से एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं।

    रंगीला राजा गोविंदा ने पत्नी और बेटी संग इस अंदाज़ में मनाया अपना बर्थडे, देखें तस्वीरें

    मुंबई। 21 दिसंबर को सुपरस्टार गोविंदा ने अपना 56 वां बर्थडे मनाया। गोविंदा इन दिनों अपनी फ़िल्म ‘रंगीला राजा’ के लिए चर्चा में रहते हैं। यह फ़िल्म जनवरी में रिलीज़ होगी। बहरहाल, शुक्रवार को गोविंदा अपनी वाइफ सुनीता और बेटी टीना के साथ मीडिया की मौजूदगी में केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदा अपने दौर के हीरो नंबर 1 रहे हैं। फ़िल्मों की दुनिया का यह राजा बाबू लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करता रहा है। गोविंदा ने अपनी फ़िल्मों से दर्शकों को खूब हंसाया तो कई बार इमोशनल भी करते रहे हैं। उन्हें अपनी दौर का सबसे बड़ा इंटरटेनर कहा जाता है। नब्बे के दशक के वो सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से रहे हैं। उनका जलवा कुछ ऐसा रहा है कि वो फ़िल्म डायरेक्टर घंटों उनका इंतज़ार किया करते। आज भी कामयाबी की वही चमक गोविंदा के चेहरे पर दिखती है। गोविंदा ने कुछ इस अंदाज़ में केक काटकर अपना बर्थडे मनाया।

    यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस के रिसेप्शन में सलमान-कटरीना, रणवीर-दीपिका समेत पहुंचे ये स्टार्स

    गोविंदा ने साल 1987 में सुनीता आहूजा से शादी की थी। गोविंदा अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं। मीडिया से बात करते हुए गोविंदा ने कई बार अपनी पत्नी की तारीफ की है। क्या आप जानते हैं 1987 में सुनीता से शादी के बाद ही गोविंदा की किस्मत पलटी और तब से लेकर साल 2003 तक गोविंदा ने जमकर और लगातार काम किया। उसके बाद जब गोविंदा पॉलिटिक्स में आये तब जाकर उनके करियर पर एक ब्रेक लगा। बहरहाल, इसमें कोई संदेह नहीं कि अपने दौर में गोविंदा एक सुपरस्टार रहे।

    कहते हैं न कि हर कामयाब इंसान के पीछे एक औरत होती है तो इस तस्वीर में आप गोविंदा की पत्नी सुनीता को देख सकते हैं। गोविंदा जितने प्यार से उन्हें केक खिला रहे हैं उससे समझा जा सकता है कि वो अपनी पत्नी से कितनी मोहब्बत करते हैं। नीचे की तस्वीर में आप गोविंदा की बेटी नर्मदा को देख सकते हैं। नर्मदा का एक नाम टीना भी है! गोविंदा अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं। उनका एक बेटा यशवर्धन भी है।

    गोविंदा अपनी मां को भगवान का दर्ज़ा देते थे। जब उनकी मां ज़िंदा थीं तब गोविंदा गंगा जल से उनके पैरों को धो कर पानी पीया करते थे। यह उनके मां का ही ही आशीर्वाद रहा कि विरार का यह लड़का मायानगरी मुंबई का राजा बाबू बन गया।

    यह भी पढ़ें: अबराम संग गौरी ख़ान तो आराध्या संग ऐश्वर्या राय बच्चन, अंबानी के स्कूल पहुंचे ये सभी स्टार्स

    राजनीति से संन्यास लेने के बाद गोविंदा लगातार फ़िल्मों में वापसी की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, उन्हें वो कामयाबी नहीं मिल पा रही जिनका स्वाद उन्होंने नब्बे के दौर में चखा है। जल्द ही वो 'रंगीला राजा' से एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह फ़िल्म उनके करियर को कैसा मोड़ देती है?