Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rangbaaz 3 Trailer: 'रंगबाज' की इस आर-पार की लड़ाई में जीतेगा कौन ? राजनीति और गैंगस्टर के बीच मची है भयंकर उठा-पटक

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 06:26 PM (IST)

    Rangbaaz 3 Trailer लोकप्रिय गैंगस्टर ड्रामा वेब सीरीज रंगबाज जल्द ही अपने सीजन 3 के साथ वापसी कर रहा है जो जल्द ही जी 5 पर रिलीज होने वाली है। इस बीच सीरीज का का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    Rangbaaz 3 trailer charts journey of gangster politician Haroon Shah Ali Baig

    नई दिल्ली, जेएनएन। फेमस गैंगस्टर ड्रामा वेब सीरीज 'रंगबाज' अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। जिसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलक में राजनीति के बीच गैंगस्टर के बीच मची सत्ता संघर्ष को दिखाया गया है। ट्रेलर में विनीत के किरदार हारून शाह अली बेग उर्फ ​​साहेब को 11 साल बाद जेल से रिहा होते दिखाया गया है। जहां उन्हें हत्या, अपहरण और जबरन वसूली सहित 32 से अधिक आपराधिक आरोपों के लिए कैद किया गया था। हारून चुनाव लड़ने और जीतने के एक ही मकसद के साथ अपने क्षेत्र पर दावा करेगा और वो यह बात साफ कर रहा है कि जीतने के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार है। चाहे फिर इसका मतलब हिंसा और हत्या का सहारा लेना हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    'रंगबाज - डर की राजनीति' का प्रीमियर 29 जुलाई को जी5 पर होगा। सीरीज में विनीत कुमार सिंह, आकांक्षा सिंह, राजेश तैलंग, गीतांजलि कुलकर्णी, प्रशांत नारायणन, विजय मौर्य, सुधन्वा देशपांडे, सोहम मजूमदार और अशोक पाठक अहम किरदारों में हैं।

    ट्रेलर रिलीज के मौके पर विनीत कुमार सिंह ने कहा, "मेरे पास ऑन-बोर्ड कूदने और 'रंगबाज - डर की राजनीति' का हिस्सा बनने के कई कारण थे। पहला , अजय राय(प्रोड्यूसर) वह है जिसके साथ मैंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'मुक्काबाज' में काम किया है और वह मेरा लकी चार्म है। उनके साथ काम करना हमेशा अच्छा अनुभव होता है। दूसरा, मैं हमेशा नवदीप सिंह के साथ काम करना चाहता था क्योंकि मुझे उनकी फिल्में पसंद हैं।"

    उन्होंने सिद्धार्थ मिश्रा की भी प्रशंसा की, जिन्होंने एक ऐसी स्क्रिप्ट लिखी है जिसनें गहराई वाले कैरेक्टर्स के साथ कमाल का काम किया है। "तीसरा, सिद्धार्थ मिश्रा ने खूबसूरती से सभी पात्रों के साथ एक जबरदस्त पटकथा लिखी है। मेरे किरदार में वह सब कुछ है जो एक अभिनेता एक स्क्रिप्ट में चाहता है।"

    'रंगबाज़: डर की राजनीति', सचिन पाठक द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा लिखित है, जिसमें नवदीप सिंह ने अभिन किया है, जो अनुष्का शर्मा स्टारर 'एनएच 10' और 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। और । 'रंगबाज़ - डर की राजनीति' विनीत कुमार सिंह के किरदार हारून शाह अली बेग (साहेब के रूप में भी जाना जाता है) के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जो रॉबिन हुड में एक गैंगस्टर से राजनेता बन जाता है। यह सीजन बिहार के एक छोटे से शहर से अली बेग के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक बनने की जर्नी को दर्शाता है।