Babita Kapoor Birthday: बबिता के लिए खानदान से बगावत कर बैठे थे रणधीर कपूर, तोड़ दिया था परिवार का पुराना रिवाज
Randhir Kapoor ने बबिता से शादी करने के लिए कपूर खानदान का रिवाज तोड़ दिया था। कपूर खानदान ने हंगामे के बाद बबिता को बहू स्वीकार कर लिया था।
नई दिल्ली, जेएनएन। करीना कपूर और करिश्मा कपूर की मां और बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रहीं बबिता कपूर का आज जन्मदिन है। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर नाम कमाया और फिल्म जगत में फेमस हो गईं। तब बॉलीवुड पर हनक रखने वाले कपूर खानदान के बेटे रणधीर कपूर ने परिवार से बगावत कर बबिता से शादी कर खानदान का बड़ा रिवाज तोड़ दिया। रणधीर का बबिता के लिए यह कदम कपूर खानदान को नागवार गुजारा था।
मुंबई में जन्मी बबिता कपूर का असली नाम बबिता शिवदासानी था। वह अपने दौर की प्रसिद्ध अभिनेत्री साधना भतीज थीं। फिल्मों में कदम रखने के बाद एक फिल्म के सेट पर बबिता की मुलाकात कपूर खानदान के चिराग रणधीर कपूर से हुई। दोनों ने कई फिल्मों साथ अभिनय किया। इस दौरान रणधीर कपूर को बबिता से प्यार हो गया।
रणधीर ने पिता राजकपूर और और दादाजी पृथ्वीराज कपूर स्टारर फिल्म कल आज और कल में अभिनय के लिए बबिता को कास्ट करवाया। इसके बाद से बबिता कपूर खानदान की नजरों में आ गईं। रणधीर ने परिवार को बबिता से शादी कर देने की बात की लेकिन परिवार नहीं माना।
दरअसल, कपूर खानदान ने रिवाज बना रखा था कि उनके खानदान की महिलाएं फिल्मों में अभिनय नहीं करेंगी। ऐसे में कपूर खानदान किसी अभिनेत्री को अपनी बहू मानने को भी राजी नहीं था। काफी कोशिशों के बाद भी परिवार के न मानने पर रणधीर खानदान से बगावत कर बबिता शिवदासानी से विवाह कर लिया।
View this post on Instagram
लंबे समय तक यह शादी राज रही। लेकिन जब परिवार को पता चला तो काफी हंगामा हुआ। बाद में परिवार ने बबिता को बहू के रूप में स्वीकार तो किया लेकिन बबिता को फिल्मों से ब्रेक लेना पड़ा। बबिता और रणधीर के इस कदम से कपूर खानदान का पुराना और बेढंगा रिवाज भी टूट गया।
बाद में बबिता ने दो खूबसूरत बेटियों करिश्मा कपूर और करीना कपूर को जन्म दिया। दोनों बेटियों ने फिल्मों में कदम रखा और नए कीर्तिमान गढ़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।