Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CAT Trailer: Randeep Hooda भाई को बचाने के लिए ड्रग तस्करी का करेंगे पर्दाफाश, नेटफ्लिक्स पर दियाखा जाएगा शो

    CAT Trailer वर्सेटाइल एक्टिंग के लिए चर्चित रणदीप हुड्डा ने ओटीटी का रुख किया है। उनके शो कैट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस शो में रणदीप हुड्डा एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Fri, 18 Nov 2022 01:57 PM (IST)
    Hero Image
    Still Image of Randeep Hooda from CAT Trailer

    नई दिल्ली, जेएनएन। CAT Trailer: 'सांड़ की आंख', 'मुबारकां' जैसी फिल्मों की कहानी लिखने वाले बलविंदर सिंह जंजुआ अब एक वेब सीरीज लेकर हाजिर हैं। वह रणदीप हुड्डा के साथ 'कैट' वेब सीरीज की कहानी लेकर आने वाले हैं। हाल ही में सीरीज का एक्शन भरा ट्रेलर शेयर किया गया है, जिसमें रणदीप के लुक्स और उनकी एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है। यह शो ड्रग तस्करी की कहानी पर आधारित है, जिसमें रणदीप मेन कैरेक्टर में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए लुक में दिखेंगे रणदीप हुड्डा

    रणदीप हुड्डा पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। ऐसे में उन्होंने वेब सीरीज के जरिये एक्टिंग की दुनिया में दोबारा कदम रखा है। हालांकि, कुछ महीनों पहले 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के लिए उनका नया लुक सामने आया था। फिल्म के लिए उन्होंने 18 किलो वजन घटाया गया था। रोल के लिए उनका डेडिकेशन देख फैंस काफी तारीफ कर रहे था। अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस और वर्सेटाइल एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले रणदीप हुड्डा ऐसे ही एक और किरदार में वह फिर से नजर आने वाले हैं। जारी किए गए 'कैट' के ट्रेलर रणदीप हुड्डा पुलिसवाले का रोल करते दिखेंगे। उनके कैरेक्टर का नाम गुरुनाम सिंह है, जो मुसीबत में फंसे अपने भाई को बचाने के लिए जमीन-आसमान एक कर देता है।

    क्या है 'कैट' की कहानी

    शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल पेज पर 'कैट' का ट्रेलर रिलीज किया है। 1 मिनट 40 सेकेंड के कैट के ट्रेलर में देखने को मिलेगा कि पंजाब की ड्रग तस्करी में रणदीप हुड्डा के छोटे भाई का नाम सामने आया है। वह एग्जाम देने के बजाय ड्रग्स बेचता पकड़ा गया है। वह पुलिस की हिरासत में पहुंच जाता है। ऐसे में उसे बचाने के लिए पुलिस के अंडर स्पेशल कॉप 'कैट' बनकर रणदीप हुड्डा ड्रग तस्करी का पर्दाफाश करते हैं। 'कैट' फिल्म 9 दिसंबर को ओटीटी स्पेस प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    'कैट' की स्टार कास्ट

    अपने शो को लेकर रणदीप हुड्डा खासा उत्साहित हैं। उन्होंने ट्विटर पर कैट फिल्म को लेकर जानकारी दी है।

    बता दें कि इस शो में रणदीप हुड्डा के अलावा काव्या थापर, दानिश सूद, केपी सिंह और गीता अग्रवाल जैसे सितारे शामिल हैं। यह 'कैट' सीरीज का पहला सीजन है।

    यह भी पढ़ें: Black Panther 2: 'ब्लैक पैंथर 2' की आंधी में ढेर हुईं भारतीय फिल्में, एक हफ्ते में ही ताबड़तोड़ कमाई

    यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal: दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है 'गोविंदा नाम मेरा', फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने