Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Randeep Hooda ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर की शूटिंग की पूरी, कहा- मौत के मुंह से आया वापिस

    Swatantryaveer Savarkar स्वातंत्र्यवीर सावरकर का सह-निर्माण भी रणदीप हुड्डा कर रहे हैं। गौरतलब है कि अभिनेता फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जान डालने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इसके पहले सरबजीत के लिए भी अपना वजन काफी कम किया था। इसके पहले रणदीप हुड्डा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर की शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Thu, 22 Jun 2023 09:20 PM (IST)
    Hero Image
    Randeep Hooda Swatantryaveer Savarkar, Swatantryaveer Savarkar news

    नई दिल्ली, जेएनएन। Randeep Hooda Swatantryaveer Savarkar: रणदीप हुड्डा ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।अब उन्होंने जानकारी दी है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह मौत के मुंह से वापस आए हैं। गौरतलब है कि रणदीप हुड्डा ने इस भूमिका को निभाने के लिए काफी ज्यादा वजन कम कर लिया था। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है तो वह ठीक से खाना खा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणदीप हुड्डा ने क्या फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर की शूटिंग पूरी कर ली है?

    गौरतलब है कि रणदीप हुड्डा इस फिल्म में हिंदुत्व के पुरोधा विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेता ने वीडियो से बना एक मोंटाज शेयर किया है। इसमें उन्हें सेट पर देखा जा सकता है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि वह मौत को छूकर वापस आए हैं। वीडियो में कास्ट और क्रू को "वंदे मातरम" चिल्लाते हुए भी देखा जा सकता हैं। सभी ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी केक काटकर मनाई है।

    रणदीप हुड्डा ने शूटिंग पूरी होने पर क्रू का कैसे आभार व्यक्त किया है?

    रणदीप हुड्डा को पैरों में नी ब्रेस पहने देखा गया है। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई थी। उन्होंने इस अवसर पर अपनी टीम का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने लिखा है,

    "स्वातंत्र्यवीर सावरकर की शूटिंग पूरी हो गई है। मैं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मौत के मुंह से वापस आया हूं। इसपर किसी और दिन बात करेंगे। अभी के लिए मैं मेरी टीम का दिल से आभारी हूं। इसके अलावा, मैं कास्ट और क्रू का भी आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने मेरे साथ दिन-रात मेहनत की और इस फिल्म को बनाने में सफलता पाई है।"

    रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर के लिए क्या अपना वजन कम किया था?

    रणदीप हुड्डा ने इस भूमिका के लिए कड़ी मेहनत की थी। अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है तो वह ठीक से खा सकते हैं। उन्होंने लिखा है,

    "अंत में, अब मैं ठीक से खा सकता हूं तो मैं अब अच्छा खाने का इंतजार कर रहा हूं। कई लोग यह कयास लगाते थे कि मैंने क्या खाया, क्या नहीं खाया इस पूरी शूट के दौरान। तो इस पर भी जल्द बात करूंगा। वंदे मातरम। स्वातंत्र्यवीर सावरकर। शूटिंग पूरी। धन्यवाद।"