Ranbir Kapoor ने खत्म की एनिमल की शूटिंग, बॉबी देओल संग केक काटकर मनाया जश्न
Ranbir Kapoor And Bobby Deol रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म एनिमल की शूटिंग पूरी हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया परएक वीडियो सामने आया है जिसमे रणबीर और बॉबी देओल पूरी कास्ट के साथ एनिमल की शूटिंग खत्म का जश्न मनाते दिखाई दे रहे है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir Kapoor And Bobby Deol: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हाल ही में फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आए थे। ये फिल्म होली के मौके पर रिलीज हुई थी। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। इस फिल्म के बाद अब एक्टर अपनी दूसरी फिल्म एनिमल की शूटिंग में पिछले काफी समय से बिजी थे, जिसका शूट आज पूरा हो गया है।
रणबीर-बॉबी ने काटा केक
रणबीर कपूर ने बॉबी देओल और पूरी कास्ट के साथ एनिमल की शूटिंग खत्म का जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणबीर-बॉबी ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर केक काटा। इतना ही नहीं एक-दूसरे पर प्यार बरसाते दिखाई दिए। रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने एनिमल के लिए जबरदस्त बॉडी बनाई है। सेट से सामने आए वीडियो में दोनों का एनिमल लुक भी वायरल हो गया है।
View this post on Instagram
गैंगस्टर के किरदार में आएंगे नजर
फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने पहली बार काम करते नजर आएंगे। एनिमल एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिस कारण इन दोनों कलाकारों ने ऐसा लुक रखा है। फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर एक गैंगस्टर का किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल और अनिल कपूर भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।
ब्रेक लेंगे रणबीर कपूर
बीते दिनों रणबीर ने अपनी बेटी राहा को लेकर एक इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने बताया कि वह फिल्म एनिमल के बाद कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुझे उम्मीद है कि मुझे जल्द ही कुछ पसंद आएगा, लेकिन मैं इस ब्रेक से खुश हूं, क्योंकि मैं हाल ही में पिता बना हूं और इसलिए मैं सारा समय अपनी बेटी के साथ बिताना चाहता हूं।
अगस्त में रिलीज होगी फिल्म
अगस्त में फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने एनिमल का डायरेक्शन किया है। संदीप रेड्डी वंगा की एनिमल से सभी को बहुत सारी उम्मीदें हैं। फिल्म को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।