Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बच्चन पांडेय' के सामने नहीं आएगा 'शमशेरा'! रणबीर कपूर की फिल्म अब इस तारीख को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sat, 12 Feb 2022 07:19 AM (IST)

    चार साल से लम्बे गैप के बाद रणबीर कपूर शमशेरा के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त और वाणी कपूर भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ranbir Kapoor Sanjay Dutt Vaani Kapoor Film Shamshera Release Date. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर अभिनीत शमशेरा की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। अब फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता यशराज फिल्म्स ने रिलीज का एलान एक टीजर के साथ किया। टीजर में तीनों कलाकार शमशेरा के बारे में बता रहे हैं। हालांकि, कैरेक्टर लुक अभी रिवील नहीं किये गये हैं। पुरानी रिलीज डेट के हिसाब से शमशेरा अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडेय से टकराने वाली थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजर की शुरुआत में संजय दत्त बता रहे हैं कि यह कहानी है उसकी, जो कहता था, गुलामी किसी की अच्छी नहीं होती- ना गैरों की और ना अपनों की। वाणी कहती हैं- यह कहानी है उसकी, जिसे बाप की विरासत में आजादी का सपना मिला। अंत में रणबीर आते हैं- लेकिन आजादी कोई देता नहीं, आजादी जीती जाती है। करम से डकैत, धरम से आजाद। यही फिल्म की टैग लाइन भी है। फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी।

    टीजर से साफ है, शमशेरा आजादी की लड़ाई के दौर में स्थापित एक पीरियड फिल्म है। फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। रणबीर और वाणी पहली बार स्क्रीन साझा करेंगे। वहीं, संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में रणबीर उनका किरदार निभा चुके हैं और यह रणबीर की आखिरी रिलीज फिल्म भी है, जो 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शमशेरा के साथ रणबीर पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौटेंगे। इस साल उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    पिछले साल कोरोना की तीसरी लहर से पहले शमशेरा की रिलीज डेट 18 मार्च घोषित की गयी थी, लेकिन केस बढ़ने के बाद जनवरी में रिलीज होने वाली फिल्मों की रिलीज स्थगित कर दी गयी थी, जिनमें अक्षय कुमार की बच्चन पांडेय भी शामिल थी, जो अब 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शमशेरा की रिलीज डेट बदलने से अब इस फिल्म का बच्चन पांडेय से बॉक्स ऑफिस पर टकराव टल गया है। यशराज ने गुरुवार को अपनी एक और फिल्म पृथ्वीराज की नई रिलीज डेट का भी एलान किया था। यह फिल्म अब 10 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिकाओं में हैं।