फिल्म 'एनिमल' में अपने किरदार को लेकर रणबीर कपूर ने कही ऐसी बात, बोले- मेरे कम्फर्ट जोन से...
रणबीर कपूर ने एनिमल में अपने किरदार पर खुलकर बात की है। इस बीच में इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। इस फिल्म की कहानी से लेकर रणबीर कपूर के लुक तक सबकुछ चर्चाओं में है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' होली वाले दिन यानी 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने पहले दिन पर्दे पर अच्छी कमाई की है। इस फिल्म के बाद अब एक्टर अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में जुट गए हैं।
रणबीर अब 6 महीने बाद यानी अगस्त में फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस राश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इसी बीच रणबीर ने 'एनिमल' में अपने किरदार पर खुलकर बात की है।
एनिमल की कहानी सुन डर गए थे रणबीर कपूर
इस बीच में इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। इस फिल्म की कहानी से लेकर रणबीर कपूर के लुक तक सबकुछ चर्चाओं में है। कुछ समय पहले इस उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें वह कुल्हाड़ा पकड़े हुए सिगरेट पीते हुआ नजर आए थे। वहीं, अब रणबीर कपूर ने गुड टाइम्स संग इसपर खुलकर बात की है। एक्टर ने बताया जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी तो वह डर गए थे। उन्होंने कहा कि मैं वॉशरूम चला गया था और मैंने खुद को शीशे में देखा। मैं इससे पहले किसी भी कहानी के किरदार से डरा था।
इस फिल्म में रणबीर का है डार्क और वायलेंट किरदार
एक्टर ने अब तक बॉलीवुड की जितनी फिल्मों में काम किया है उसमें से ज्यादातर में वह स्वीट, चॉकलेटी किस्म के किरदार में नजर आए है, लेकिन‘एनिमल’ में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा इस फिल्म में वह एकदम अलग फिल्म है। एनिमल में उनका डार्क और वायलेंट किरदार, जो पहले कभी नहीं निभाया है। इसी वजह से वो इस किरदार को लेकर डरे हुए भी थे। उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म की कहानी मेरे कम्फर्ट जोन से बहुत बाहर है। इसी वजह से मैं डरा हुआ भी था और उत्सुक भी हूं।
कुछ दिनों का ब्रेक लेंगे रणबीर कपूर
हाल ही में रणबीर ने अपनी बेटी राहा को लेकर एक इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म एनिमल के बाद कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुझे उम्मीद है कि मुझे जल्द ही कुछ पसंद आएगा, लेकिन मैं इस ब्रेक से खुश हूं, क्योंकि मैं हाल ही में पिता बना हूं और इसलिए मैं सारा समय अपनी बेटी के साथ बिताना चाहता हूं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
एनिमल एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है, जिसे हिंदी के साथ–साथ तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में भी रिलीज़ किया जाएगा। ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद बर्बाद हो गए थे Ranbir Kapoor, बोले- फिर मोहल्ले में 'ऐश्वर्या' आई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।