Ranbir Kapoor Romantic photos: आलिया भट्ट को छोड़ स्पेन में इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखे रणबीर कपूर, वायरल हुईं तस्वीरें
Ranbir Kapoor Romantic photos रणबीर कपूर इन दिनों ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसी बीच उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें एक महशूर एक्ट्रेश को अपनी बाहों में उठाएं दिखाई दे रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन।Ranbir Kapoor Romantic photos: श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर इन दिनों लव रंजन के निर्देशन में बन रही अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच फिल्म के सेट से दोनों की तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसमें रणबीर कपूर अपनी को-स्टार श्रद्धा कपूर को अपनी बाजों में उठाए हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन फोटो को स्पेन शेड्यूल का बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि, इन दिनों श्रदधा कपूर और रणबीर कपूर लव रंजन की फिल्म के स्पेन शेड्यूल को शूट कर रहे हैं।
Waah 🔥🔥#RanbirKapoor #ShraddhaKapoor pic.twitter.com/iI824MWb7I
— Jatin彡 (@ilahi08) June 16, 2022
रणबीर कपूर ने किया श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस इस तस्वीर को अलावा सोशल मीडिया पर दोनों की कई और भी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें रणबीर और श्रद्धा पानी के बीचों बीच खड़े होकर रोमांटिंक सीन्स को फिल्म रहे हैं। हालांकि इस तस्वीरों में दोनों का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन ये तस्वीर श्रद्धा और रणबीर की ही बताई जा रही हैं।
The film that I am most confident about as RK is coming back to his genre after YJHD.
We are in a treat on holi.#RanbirKapoor #ShraddhaKapoor #Luvranjan pic.twitter.com/d2kvoHeicW
— WordMinter (@SimonMinter7_) June 16, 2022
गाने की शूटिंग के वक्त की हैं तस्वीरें?
वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तस्वीरें लव रंजन की फिल्म के लिए गाने की शूटिंग के दौरान की है, जो लीक हो गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता को बढा़ दिया है।
Ranbir and Shraddha shooting in Spain for luv ranjan's next ❤️#RanbirKapoor #ShraddhaKapoor pic.twitter.com/B2lZvbUvTg
— Sharve (@sunsaathiyax) June 14, 2022
हाल ही में श्रद्धा कपूर की मेकअप आर्टिस्ट श्रद्धा नाइक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो फिल्म के स्पेन स्थित सेट पर पैर चोट लगने की जानकारी दे रही थी और कुर्सी पर बैठकर एक्ट्रेस का मेकअप करती हुई दिख रहीं थी।
अगले साल रिलीज होगी रणबीर-श्रद्धा की ये फिल्म
आपको बता दें, इस साल की शुरुआत में फिल्म निर्देशन लव रंजन ने फिल्म की रिलीज डेट को पोसपोन कर नई रिलीज डेट का एलान किया था। उन्होंने फिल्म की नई रिलीज डेट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन की आगामी फीचर फिल्म अब अगले साल 8 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित इस फिल्म को लव फिल्म्स और टी-सीरीज के भारत भूषण प्रस्तुत कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।