Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raj Kapoor की इस सुपरहिट फिल्म को दोबारा बनाना चाहते हैं पोते Ranbir Kapoor, रीमेक पर बोली ये बात

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 27 Nov 2024 01:52 PM (IST)

    Ranbir Kapoor on raj Kapoor रणबीर कपुर की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड कलाकारों में होती है। एक्टर को ऑन स्क्रीन से लेकर ऑफ स्क्रीन देखना काफी मजेदार होता है। फैंस फिल्मों के साथ उनके इंटरव्यू भी उसी एक्साइटमेंट से देखते हैं। हाल ही में अभिनेता ने बताया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो वो अपने दादा राज कपूर की फिल्म की रीमेक बनाना पसंद करेंगे।

    Hero Image
    दादा राज कपूर की रीमेक बनाना चाहते हैं रणबीर कपूर? (Photo Instagram- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर की गिनती भले ही उन एक्टर्स में होती है जिन्हें फिल्मी परिवार से होने का पूरा फायदा मिला है। लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत के बदौलत आज दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। रणबीर को पर्दे पर हर तरह के रोल करते देखा गया है। उन्होंने फिल्म एनिमल के बाद साबित कर दिया था कि वे रेंज वाइज हर तरह के रोल को करने में माहिर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों एक्टर गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पहुंचे हुए हैं। वहां उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट से लेकर दादा राज कपूर की फिल्मों पर खुलकर बात की है। साथ ही लव एंड वॉर फेम अभिनेता राज कपूर की फिल्मों के रीमेक बनाने पर भी हिंट किया। आइए जानते हैं वो कौन सी मूवी होगी जिसकी रीमेक बनाने की वे इच्छा रखते हैं।

    राज कपूर की इस फिल्म का बना सकते हैं नया वर्जन

    निर्देशक राहुल रवैल के साथ बातचीत के दौरान रणबीर कपूर से उनके दादा की एक ऐसी फिल्म का नाम बताने के लिए कहा गया जिसका रीमेक वो आने वाले समय में बनाना चाहेंगे। एक्टर इस सवाल पर बताया कि वो रीमेक बनाने में विश्वास नहीं रखते।

    Photo Credit- IMDb

    वो मानते हैं कि एक बार फिल्म एक फिल्म को उसकी बेस्ट कैपेबिलिटी के साथ बनाया जाता है और फिर उसे नहीं छुआ जाना चाहिए, खासकर राज कपूर की फिल्मों को। उन्होंने कहा, 'लेकिन फिर भी मुझे मौका मिले तो मैं 'श्री 420' पर काम करना पसंद करूंगा, क्योंकि ये मेरी पसंदीदा फिल्म है'।

    ये भी पढ़ें- Son Of Sardar के निर्देशक Ashwni Dhir के बेटे ने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान, ड्राइविंग करने वाला दोस्त गिरफ्तार

    जग्गा जासूस के फेल होने पर भी की बात

    'श्री 420' के अलावा, राज कपूर की एक फिल्म जिसका रणबीर कपूर पर गहरा असर पड़ा, वो थी 'जागते रहो'। साल 1956 में रिलीज हुई इस फिल्म को अमित मैत्रा और सोम्भू मित्रा ने डायरेक्ट किया था। आगे रणबीर कपूर ने राज कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 24 साल की उम्र में एक्टिंग, प्रोडक्शन, निर्देशन और फिल्म को एडिट भी कर लिया था।

    Photo Credit- Mid Day

    'मैं 42 साल का हूं और आज भी मेरे अंदर फिल्म को डायरेक्ट करने का साहस नहीं आया है। मैंने एक जग्गा जासूस नाम को प्रोड्यूस किया था जो बॉक्स ऑफिस पर खास चली नहीं'।

    'निर्देशन से ज्यादा आसान है एक्टिंग'

    एक्टिंग और निर्देशन पर एक्टर कहते हैं कि मैं उस कहानी का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि एक निर्देशक को मूवी तभी बनानी चाहिए जब उसके पास बताने के लिए कोई कहानी हो न कि सिर्फ फिल्म बनाने के लिए। वो मानते हैं कि एक्टिंग करना भी मुश्किल है मगर एक डायरेक्टर होने से ज्यादा आसान है। इन दिनों रणबीर संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में दिखाई देंगे। 

    ये भी पढ़ें- बड़े सुपरस्टार्स संग काम कर चुकीं Madhuri Dixit को था इस एक्टर का खौफ! घबराकर इस सीन को कह दिया था ना