Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उसका एक दम से मुझे पहचान जाना...' Ranbir Kapoor ने शेयर किये बेटी Raha संग खूबसूरत पल

    Updated: Tue, 16 Jan 2024 06:31 PM (IST)

    Ranbir Kapoor Favorite Memory With Raha 25 दिसंबर साल 2023 को रणबीर ( Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी बेटी राहा कपूर ( Raha Kapoor) का चेहरा मीडिया में रिवील किया था । इससे पहले भी एक्टर अपनी लाडली के बारे में कई इंटरव्यूज में बाते करते नजर आए हैं। इस बार कुछ ऐसा ही हुआ है।

    Hero Image
    रणबीर कपूर और राहा कपूर (Photo X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ranbir Kapoor Favorite Memory With Raha: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक है।   'एनिमल' (Animal) एक्टर इन दिनों अपनी फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 दिसंबर साल 2023 को रणबीर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा कपूर का चेहरा मीडिया में रिवील किया था। इससे पहले भी एक्टर अपनी लाडली के बारे में कई इंटरव्यूज में बाते करते नजर आए हैं। इस बार कुछ ऐसा ही हुआ है।

    यह भी पढ़ें-  'मेरे टाइप की फिल्म नहीं...', Konkona Sen Sharma ने रणबीर कपूर की फिल्म को लेकर दिया बयान, बताई वजह

    रणबीर ने साझा की राहा संग खूबसूरत पल

    रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा के साथ अपनी पसंदीदा पल के बारे में खुलासा किया। टाटा एआईजी जीआईसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, ''उसके साथ आंखें मिलाना, उसका एक दम से मुझे पहचान जाना, मुझे हग करना , किस करना। मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर कोई दूसरा पल है।

    इसके अलावा, एक्टर ने बताया कि उनका संडे कैसा बीतता है। उन्होंने कहा, “रविवार राहा के साथ बहुत सारा समय बिताना, खाना खाना, फुटबॉल, गोल्फ या पैडल टेनिस में से कोई एक खेल खेलना और एक फिल्म देखने के साथ दिन खत्म करना ।”

    एक साल की हुई राहा कपूर

    यह भी पढ़ें- Ramayan: भगवान राम का आशीर्वाद लेने के बाद Ranbir Kapoor शुरू करेंगे 'रामायण' की शूटिंग, डेट आई सामने?

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा का जन्म 6 नवंबर 2022 में हुआ था। बीते साल इस कपल ने अपनी लाडली का पहला जन्मदिन मनाया था। करीब एक साल इस कपल ने अपनी बेटी का चेहरा फैंस को दिखाया। 

    रणबीर की आने वाली फिल्म

    रणबीर कपूर निर्देशक नितेश तिवारी की मूवी 'रामायण' को लेकर चर्चा में हैं। रणबीर कपूर और साई पल्लवी के साथ 'रामायण' को ऑन द फ्लोर किया जा सकता है। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का न्योता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को भी मिला है। ऐसे में आने वाली 22 जनवरी को रणबीर आलिया के साथ अयोध्या में होने वाले इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा एक्टर ब्रह्मास्त्र 2 में नजर आएंगे।