रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट को छोड़ इस एक्ट्रेस के साथ पहुंचे मनाली, आखिर क्या है माजरा
रणबीर शादी के बाद काम पर लौट चुके हैं और मनाली भी वह अपनी फिल्म की शूटिंग करने ही गए हैं। जहां उनके साथ पुष्पा- द राइजिंग की एक्ट्रेस भी मौजूद हैं। रणबीर की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। हाल ही में शादी के बंधन में बंधे अभिनेता रणबीर कपूर अपनी नई नवेली पत्नी आलिया भट्ट को छोड़कर इन दिनों मनाली में घूम रहे हैं, वह भी किसी और एक्ट्रेस के साथ। हिमाचल प्रदेश से रणबीर की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
दरअसर, रणबीर शादी के बाद काम पर लौट चुके हैं और मनाली भी वह अपनी फिल्म की शूटिंग करने ही गए हैं। जहां उनके साथ 'पुष्पा- द राइजिंग' की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी मौजूद हैं। हिमाचल प्रदेश दोनों अपनी फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग के लिए गए हैं। जहां पर उन्होंने फैंस के साथ कुछ तस्वरीरें ली हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इन वायरल फोटोज में रणबीर ब्लैक टीशर्ट, ब्लैक जैकट और व्हाइट पैंट में नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने पहाड़ी ट्रेडिशन फॉलो करते हुए वहां की टोपी और मफलर भी कैरी किया हैं। रश्मिका भी उनके रंग में रंगी नजर आईं और वह व्हाइट टीशर्ट व ब्लैक पैंट के साथ हिमाचली टोपी पहने हुई नजर आईं।
'एनिमल' एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांग कर रहे हैं। इस फिल्म में पहले परिणीति चोपड़ा लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आने वाली थीं, लेकिन हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने रश्मिका मंदाना के नाम की घोषणा कर दी।
'एनिमल' में रणबीर और रश्मिका के अलावा बॉबी देओल और अनिल कपूर भी शामिल हैं। फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार व कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स और मुराद खेतानी के सिने 1 स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर के पास एनिमल के अलावा 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरी' जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं रश्मिका 'एनिमल' से पहले वह अमिताभ बच्चन के साथ 'गुडबॉय' और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मिशन मजनू' के लिए फाइनल की जा चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।