Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir और Bobby ने एनिमल के प्री-रिलीज इवेंट में किया Arjan Velly गाने पर दमदार डांस, देखें वीडियो

    Ranbir Kapoor And Bobby Deol Dance रणबीर कपूर अपनी मूवी हिट करवाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देना चा रहे है जिसके चलते एक्टर प्रमोशन में खुलकर डांस करते नजर आ रहे हैं । एनिमल के प्री - रिलीज में भी रणबीर और बॉबी ने अर्जुन वेल्ली ( Arjan Velly ) गाने पर डांस किया ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Tue, 28 Nov 2023 12:31 PM (IST)
    Hero Image
    रणबीर कपूर और बॉबी देओल डांस (Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ranbir Kapoor And Bobby Deol Dance: सोमवार को हैदराबाद के मल्ला रेड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल का प्री-रिलीज (Pre-Release) इवेंट का आयोजन हुआ।

    इस मौके पर फिल्म की पूरी कास्ट शामिल हुई। सोशल मीडिया पर लगातार इस इवेंट के वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं। इस बीच अब रणबीर और बॉबी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर और बॉबी का डांस

    रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की स्टारर फिल्म एनिमल अपने रिलीज डेट के बेहद करीब आ पहुंची है। ऐसे में फिल्म की कास्ट हर शहर जाकर मूवी का जमकर प्रमोशन करती नजर आ रही हैं। रणबीर अपनी मूवी हिट करवाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देना चा रहे है, जिसके चलते एक्टर प्रमोशन में खुलकर डांस करते नजर आ रहे हैं। एनिमल के प्री-रिलीज में भी रणबीर और बॉबी ने Arjan Velly गाने पर डांस किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Friday Fanatics 🎬 (@fridayfanatics)

    हिट हो रहा है गाना

    बता दें, यूं तो एनिमल फिल्म में कई गाने है, लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा अर्जन वेल्ली (Arjan Velly) पसंद आ रहा है। ये गाना लोगों की पहली पसंद बन गया है। इस गाने में रणबीर कुल्हाड़ी से दुश्मनों को मारते नजर आ रहे हैं। गाने में एक्टर का खूंखार रूप देखने को मिल रहा है। इस गाने को वहीं मनन भारद्वाज और भूपिंदर बब्बल ने गाया है।

    दो दिन बाद रिलीज होगी‘एनिमल’

    बता दें, एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता के रोल में नजर आएंगे। बता दें कि कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल’ को डायरेक्ट किया है। ये फिल्म पर्दे पर 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।