रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अप्रैल में इस तारीख को लेंगे सात फेरे? वेन्यू के बाद वेडिंग डेट आई सामने
अब तक रणबीर और आलिया की शादी को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं कि दोनों इस साल अप्रैल में शादी करने वाले हैं लेकिन अब तारीख को लेकर भी नई अपडेट सामने आई है। दोनों अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शादी करने का प्लान बना रहे है।

नई दिल्ली, जेएनएन। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इस साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक होने वाली है। दोनों के फैंस उनकी शादी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और उससे जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बेताब हैं। अब तक इस स्टार वेडिंग को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं कि दोनों इस साल अप्रैल में शादी करने वाले हैं, लेकिन अब तारीख को लेकर भी नई अपडेट सामने आई है।
रणबीर और आलिया की शादी को लेकर खबरे हैं कि दोनों अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर और आलिया 17 अप्रैल को शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। दरअसल, आलिया भट्ट के नाना नरेंद्रनाथ राजदान की तबीयत काफी खराब है और उनकी इच्छा है कि वह आलिया और रणबीर की शादी देखे, जिसके चलते एक्ट्रेस की फैमिली जल्दी शादी करवाना चाहती हैं। लेकिन हो सकता कि नरेंद्रनाथ राजदान की तबियत को देखते हुए शादी की डेट को 17 अप्रैल से कुछ आगे-पीछे भी कर दिया जाए।
शादी के वेन्यू की बात करें तो खबरें है कि आलिया और रणबीर मुंबई के चेंबूर में स्थित कपूर परिवार के पुश्तैनी घर आरके हाउस में सात फेरे लेंगे। 1980 में ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने भी आरके हाउस में ही शादी की थी। इसलिए रणबीर भी अपने पैरेंट्स की तरह ही आरके हाउस में शादी करना चाहते हैं।
आलिया और रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों जल्द ही एक साथ आयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। ये पहली बार होगा जब दोनों साथ में स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। जिसके बाद रणबीर फिल्म ‘शमशेरा’ में वानी कपूर और संजय दत्त के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके पास 'एनिमल' और श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है।
वहीं आलिया के पास ‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' है। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।