Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के सपनों का घर हुआ बनकर तैयार, मगर फैंस को खल गई एक कमी

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 08:30 PM (IST)

    रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट और नन्ही बेटी राहा के साथ मुंबई के पाली हिल स्थित अपार्टमेंट में रहते हैं। बिल्डिंग का नाम वास्तु है जिसकी सातवीं मंजिल पर 2460 वर्ग फुट में फैला उनका घर है। इसके अलावा एक्टर का बांद्रा में एक घर है जिसका अभी कंस्ट्रक्शन चल रहा है। ये भी लगभग तैयार होने ही वाला है।

    Hero Image
    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का घर तैयार (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का मुंबई के बांद्रा में नया बंगला पिछले साल अक्टूबर से बनकर तैयार है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब इसकी फिनिशिंग लगभग पूरी हो चुकी है। पिछले साल की तुलना में, घर में पहले से कहीं ज़्यादा खूबसूरती है। हर मंजिल पर अलग से हरियाली लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैयार हो गया रणबीर-आलिया के सपनों का घर

    इंटरनेट पर रणबीर कपूर के घर का फाइनल लुक वायरल हो रहा है लेकिन सेलेब्स को इसमें एक कमी लग रही है। घर की एक अहम चीज अभी भी गायब है। एक पैपराजी पेज ने इंस्टाग्राम पर रणबीर और आलिया के नए घर का वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,"एक सपनों के घर में नई शुरुआत! आलिया और रणबीर का लव नेस्ट आखिरकार बनकर तैयार हो गया है।" पिछले साल के वीडियो की तुलना में, घर थोड़ा और कम्पलीट लग रहा है,फिनिशिंग भी हो गई है और हरियाली के साथ-साथ परिवार की प्राइवेसी के लिए बाड़ भी लगाया गया है। घर पिछली बार की तुलना में ज़्यादा चमकीला भी लग रहा है, सिवाय सामने के गेट के जिसे अभी लगाया जाना है।

    यह भी पढ़ें: 'भगवान राम के लिए कोई स्टार सूटेबल नहीं', रणबीर कपूर स्टारर Ramayana की शूटिंग के बीच ये क्या बोल गए अरुण?

    यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

    लोगों को यह बात बहुत मजेदार लगी कि घर आखिरकार बनकर तैयार हो गया, लेकिन गेट अभी तक नहीं लगा है। इस पर कई लोग फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने टिप्पणी की, “इतना खर्चा हो गया कि नया गेट बनाने के पैसे ही नए बचे।” एक अन्य ने मजाक में कहा, “गेट ​​इतना सस्ता क्यों बनाया है? दरअसल गेट पर फ्लैटबोर्ड लगा हुआ है। एक ने तो यहां तक लिखा, “रणबीर कह रहे हैं कि मैं मेन गेट नहीं बनवाऊंगा।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbir_kapoor_official)

    अभी कहां रहता है कपल?

    रणबीर और आलिया का घर पिछले कुछ सालों से बन रहा है। इस जोड़े को अक्सर अपनी बेटी राहा कपूर या रणबीर की मां नीतू कपूर के साथ कंस्ट्रक्शन साइट पर जाते हुए देखा गया है। अभी ये कपल पाली हिल में रहते हैं।

    एक्टर के आने वाले प्रोजेक्ट?

    रणबीर को आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की 2023 की हिट फिल्म एनिमल में देखा गया था, जिसमें उन्होंने हिंसक रणविजय सिंह का किरदार निभाया था। वहीं आलिया को आखिरी बार वासन बाला की 2024 की फिल्म जिगरा में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। वे जल्द ही संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा रणबीर रामायण की भी शूटिंग कर रहे हैं जबकि आलिया अल्फा में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर वायरल हो रहा Ranbir Kapoor का क्लीन शेव लुक, फैंस को आई Wake up Sid के सिद्धार्थ की याद