Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट वन मंथ वेडिंग एनिवर्सरी पर पहुंचे करण जौहर के रेस्ट्रॉन्ट, यूं एंजॉय किया डिनर डेट

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2022 04:34 PM (IST)

    शादी के बाद रणबीर और आलिया पहली बार डिनर डेट पर जाते हुए मीडिया में स्पॉट हुए हैं। दोनों का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं। दोनों अपनी कार से निकलकर करण जौहर के रेस्ट्रॉन्ट नूमा इन कोलाबा में जाते हुए नजर आए।

    Hero Image
    Ranbir Kapoor, Alia Bhatt mark one month of marriage, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बीते दिन अपनी शादी को एक महीने पूरे होने पर वन मंथ वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस मौके पर दोनों रात को डिनर डेट पर निकले और उन्होंने इसे सेलिब्रेट करने के लिए करण जौहर का मुंबई स्थित रेस्ट्रॉन्ट चुना। जहां से मिस्टर और मिसेज कपूर के कई सारे फुटेज वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद रणबीर और आलिया पहली बार डिनर डेट पर जाते हुए मीडिया में स्पॉट हुए हैं। दोनों की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। पैपराजी विरल भयानी ने इस न्यूली वेड कपल के डिनर डेट का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दोनों अपनी कार से निकलकर करण जौहर के रेस्ट्रॉन्ट 'नूमा इन कोलाबा' में जाते हुए नजर आए। इस दौरान आलिया ने ब्लू कलर की प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। वहीं रणबीर ग्रे शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आए। यहां देखे वीडियो,

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को मुंबई में स्थित एक्टर के वास्तु अपार्टमेंट में शादी की थी। दोनों की शादी काफी प्राइवेट रखी गई थी, यहां तक के शादी के दिन तक सस्पेंस बना हुआ था। आलिया और रणबीर के सेरेमनी फंक्शन की गेस्ट लिस्ट भी काफी छोटी रखी गई थी और सिर्फ परिवार व कुछ खास दोस्तों को ही इनवाइट किया गया था।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। जिसे करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' और आयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' भी है। जिसमें वह कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती हुई नजर आएंगी। आलिया की झोली में हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' भी है। इस फिल्म में वह वंडर वूमन फेम गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ दिखाई देंगी।

    वहीं रणबीर कपूर इन दिनों 'एनिमल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह आलिया के साथ 'ब्रह्मास्त्र' और फिर 'शमशेरा' जैसी फिल्मों में दिखेंगे।