Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर की लाडली बेटी को 'एनिमल' से है बेहद प्यार, कुत्ते को देखकर Raha ने किया कुछ ऐसा वीडियो हुआ वायरल

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 02:25 PM (IST)

    Ranbir Kapoor की लाडली बेटी राहा अपनी क्यूट हरकतों से अक्सर सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीत लेती हैं। राहा की कोई वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आती है वह देखते ही देखते वायरल हो जाती है। अब हाल ही में रणबीर-आलिया की 2 साल की बेटी की एक वीडियो सामने आई है जिसे देखने के बाद फैंस उन्हें एनिमल लवर बता रहे हैं।

    Hero Image
    डॉग के साथ मस्ती करते हुए रणबीर की बेटी राहा का वीडियो वायरल / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर जितने सितारे मशहूर हैं, उसे ज्यादा फेमस हैं उनके बच्चे। तैमूर अली खान-जेह और अन्य स्टार किड्स की तरह अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की लाडली बेटी सोशल मीडिया पर यूजर्स की भी लाडली बन चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया की बेटी का कोई भी वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आता है, वह देखते ही देखते वायरल हो जाता है। कुछ दिनों पहले पिता को प्यार से गाल पर किस करते हुए राहा का एक वीडियो सामने आया था।

    अब हाल ही में रणबीर की बेटी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर नन्ही राहा का एनिमल के लिए प्यार देखने को मिल रहा है।

    कुत्ते के साथ मस्ती करती दिखीं राहा

    राहा की एक स्माइल देखकर फैंस का दिल पिघल जाता है। हाल ही में राहा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे एक फैन ने शेयर किया है। इस वीडियो में राहा पापा की गाड़ी में बैठकर कहीं जाती दिखीं। जैसे ही उनकी गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी, तभी साइड में एक महिला कुत्ते के साथ खड़ी हुई दिखाई दी।

    यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor के नए लुक ने मचाई सोशल मीडिया पर तबाही, राहा के नाम बनवाए टैटू को देख फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

    जैसे ही राहा ने डॉग को देखा उन्होंने अपनी गाड़ी से मुंह बाहर निकाल लिया और हाथ हिलाकर उसे बाय-बाय करती दिखीं। महिला ने भी राहा को देखकर कुत्ते को गोद में उठा लिया, जिसे देखकर रणबीर की लाडली खिलखिला उठीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝐀𝐥𝐢𝐚 Bhatt 🤍 (@aliaxsweetiee)

    राहा और डॉग के बीच के इस प्यारे मोमेंट को फैन ने कैप्चर कर लिया और कैप्शन में लिखा, "राहा अभी से ही एनिमल लवर है बिल्कुल अपने माता-पिता की तरह"।

    रणबीर कपूर रखते हैं अपनी लाडली का पूरा ध्यान

    जब से राहा का जन्म हुआ है, तब से ही रणबीर कपूर अपनी लाडली बेटी के बारे में बात करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। रणबीर कपूर खुद कई बार ये स्वीकार कर चुके हैं कि वह अपनी बेटी राहा से बेहद ऑब्सेस्ड हैं।

    'एनिमल' एक्टर पिता बनने के बाद जिस तरह राहा का ध्यान रखते हैं, वह निश्चित तौर पर उनके चाहने वालों का भी दिल जीत लेता है। रणबीर कपूर के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही नितेश तिवारी की रामायण में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: पापा रणबीर को राहा ने किया किस, अनंत-राधिका के प्री वेडिंग के बाद इस लिटिल प्रिंसेज के क्यूट वीडियो ने जीता दिल