Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir Kapoor के बर्थडे पर आलिया भट्ट ने पोस्ट की खास तस्वीर, एक्टर का ये अंदाज फैंस को आया पसंद

    आपको बता दें कि रणबीर कपूर ने बतौर एक्टर साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उससे पहले वह अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘ब्लैक’ में संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर चुके थे।

    By JagranEdited By: Priti KushwahaUpdated: Wed, 28 Sep 2022 07:15 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Ranbir Kapoor Alia Bhatt Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir Kapoor 40th Birthday : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आज यानी 28 सितंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें हर तरफ से ढेरों बधाईयां मिल रहे हैं। फैमिली से लेकर उनके खास दोस्त और स्टार्स रणबीर के इस खास दिन को और भी खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर खास अंदाज में विश कर रहे हैं। वहीं रणबीर का ये 40वां जन्मदिन एक और वजह से बेहद खास है। शादी के बाद आलिया भट्ट संग ये उनका ये पहला बर्थडे है। इस खास मौके पर पत्नी आलिया ने अपने बर्थडे ब्वॉय को खास अंदाज में बधाई दी है। आलिया ने एक खास तस्वीर और कैप्शन के साथ रणबीर को विश किया है। यहां देखें तस्वीर...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया ने खास अंदाज में किया विश

    रणबीर कपूर के जन्मदिन पर उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पति की एक खास तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में रणबीर को आप बढ़ी हुई दाढ़ी में देख सकते हैं। वो सफेद शर्ट पहने हुए दीवार के पास खड़े होकर पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी 40 बेबी।‘ इस फोटो को आलिया ने अपने हाथ में पकड़ रखा है। वहीं इस पर उनकी मां नीतू कपूर ने कमेंट कर बेटे को विश किया है। अब तक इस फोटो को काफी लाइक्स मिल चुके हैं।

    यह भी पढ़े : Ranbir Kapoor Birthday: रणबीर कपूर ने अपनी एजुकेशन को लेकर ऐश्वर्या राय से बोला था इतना बड़ा झूठ

    देर रात सजी सितारों की महफिल

    आपको बता दें कि रणबीर कपूर ने देर रात अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी थी, जिसमें बाॅलीवुड से लेकर बिजनेस क्लास तक की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत किया। इस मौके पर सबसे पहले आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट, रणबीर के घर पहुंची थीं। बता दें कि वो रिश्ते में रणबीर की साली लगती हैं।   शाहीन के अलावा रोहित धवन भी पत्नी जाह्नवी देसाई धवन और फिल्म मेकर करण जौहर भी रणबीर के घर पहुंचे थे। बता दें कि करण, आलिया को अपनी अपनी बेटी मानते हैं। वहीं अयान मुखर्जी ने भी इस मौके पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इसके साथ ही बिजनेसमैन अनिल अंबानी के बेटे आकाश अंबानी भी खास गेस्ट बनकर रणबीर कपूर के बर्थडे पर पहुंचे थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)