Ranbir Alia Wedding: शादी की खबरों के बीच घर के बाहर स्पॉट हुईं आलिया भट्ट, देखें तस्वीरें
रणबीर कपूर से शादी की खबरों के बीच एक्ट्रेस आलिया भट्ट को रविवार को घर के बाहर देखा गया है। इन तस्वीरों में आलिया अपनी कार में बैठी हुई दिख रही हैं। अभिनेत्री की इन तस्वीरों को पैपराज फोटोग्राफर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर के साथ शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 17 अप्रैल को आरके हाउस में शादी के बंधन में बंध के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस अफवाहों के बीच अब रविवार को एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अपने घर से बाहर जाते हुए देखा गया है। आलिया की इन लेटेस्ट तस्वीरों को पैपराज फोटोग्राफर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।
तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी गाड़ी में बैठी हुई दिख रही हैं। इन फोटोज में आलिया भट्ट व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने एक डार्क सनग्लासेज लगाएं दिख रही हैं।
View this post on Instagram
शुरू हुई घर की सजावट
वहीं, एक पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें रणबीर कपूर के नए इनकंपलिट घर पर लाइटिंग की जा रही है। वीडियो में घर कृष्णा राज को सजाते हुए वर्कर्स भी नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
नीतू कपूर ने शादी को लेकर कही बड़ी बात
वहीं, हाल ही में आलिया-रणबीर की शादी को लेकर खुलासा करते हुए कहा, मुझे उम्मीद है कि हो जाए। मुझे कुछ पता नहीं है। ये दोनों निजी लोग हैं, कब शादी कर लेंगे पता नहीं। लेकिन होगी जरूर और प्रार्थना करती हूं कि जल्दी हो जाए शादी, क्योंकि मैं उन दोनों से प्यार करती हूं। आलिया बहुत ही प्यारी और खूबसूरत लड़की है।
ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे आलिया-रणबीर
बात अगर आलिया और रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर सुपर पावर शिवा के मुख्य किरदार निभा रहे हैं, जबकि आलिया भट्ट ईशा के रोल में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।