Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानूनी पचड़े में फंसा साउथ सिनेमा का दग्गुबाती परिवार, इस गैरकानूनी मामले में दर्ज हुआ पुलिस केस

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 10:54 PM (IST)

    साउथ सिनेमा की पॉपुलर फैमिली के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें दग्गुबाती परिवार का नाम भी शामिल होता है। लेकिन इस वक्त इस परिवार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि क्रिमनल केस में राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और दिग्गज एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती सहित फैमिली के अन्य सदस्यों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है।

    Hero Image
    मुश्किल में दग्गुबाती परिवार (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में साउथ सिनेमा और पुलिस केस के मामले कुछ ज्यादा ही चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले पुष्पा 2 फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन हैदराबाद संध्या थिएटर्स में भगदड़ में महिला मौत मामले को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब लीगल मामले को लेकर बाहुबली फेम अभिनेता राणा दग्गुबाती और उनके परिवार का नाम भी शामिल हो रहा है। खबर है कि हैदराबाद में एक होटल में गैरकानूनी तरीके से तोड़फोड़ को लेकर एक्टर और उनकी फैमिली के मेंबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें राणा के चाचा और दिग्गज साउथ एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती का नाम भी शामिल है। 

    क्या है पूरा मामला?

    समाचार एजेंसी एएनआई ने थोड़ी देर पहले एक्स अकाउंट पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है, जिसमें राणा दग्गुबाती और फैमिली के खिलाफ पुलिस केस की जानकारी दी है। पूरी जानकारी के आधार पर बता दें- 

    हैदराबाद के फिल्म नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले डेक्कन किचन होटल में गैरकानूनी रूप से तोड़फोड़ के मामले में वेंकेटश दग्गुबाती, राणा दग्गुबाती,

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    उनके भाई अभिराम दग्गुबाती और उनके पिता सुरेश बाबू दग्गुबाती समेट कई अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है। जिनमें ज्यादातर नाम तेलुगु फिल्म हस्तियों के शामिल हैं।

    इस तरह से राणा दग्गुबाती और उनके परिवार को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। मामला कोर्ट में पहुंच गया और अदालत के आदेशनुसार सूबे की पुलिस इस पूरे प्रकरण की छानबीन में जुट गई है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    माना जा रहा है कि इस कंट्रोवर्सी को लेकर और पुलिस केस दर्ज होने के बाद दग्गुबाती परिवार को कोर्ट भी जाना पड़ सकता है। हालांकि, इस मामले को लेकर अभी दग्गुबाती फैमिली की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

    ओटीटी पर आया राणा दग्गुबाती का शो

    इस विवाद से पहले राणा दग्गुबाती अपने ओटीटी शो द राणा दग्गुबाती शो (The Rana Daggubati Show) को लेकर फिलहाल सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इस शो टॉक शो को स्ट्रीम किया गया है। इसके लेटेस्ट एपिसोड में राणा के चाचा वेंकटेश दग्गुबाती सहित साउथ सिनेमा अन्य कई कलाकार भी नजर आए। 

    इसके अलावा गौर किया जाए राणा के एक्टिंग करियर की तरफ तो निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली से उनको सिनेमा जगत में खास पहचान मिली है। मालूम हो कि 2023 में नेटफ्लिक्स पर आई राणा नायडू सीरीज को लेकर भी सुपरस्टार ने काफी शोहरत हासिल की थी।