जानें कौन हैं मिहीका बजाज जो बनने वाली हैं बाहुबली के 'भल्लाल देव' की दुल्हनिया, सोनम कपूर से है कनेक्शन
Rana Daggubati Reveals His Lady Love Miheeka Bajaj राणा दग्गूबटी ने अपनी लव लाइफ़ काफ़ी छिपाकर रखी थी और अब उन्होंने रिश्ते का एलान कर दिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। बाहुबली प्रभास का तो पता नहीं, मगर भल्लाल देव यानि राणा दग्गूबटी ने अपने लिए दुल्हनिया चुन ली है और इसका एलान भी पूरे ज़ोर-शोर से सोशल मीडिया के ज़रिए कर दिया है। राणा के इस एलान के साथ ही उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा के तमाम सेलेब्रिटीज़ राणा को इस नई शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं।
राणा ने मिहीका के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें दोनों मुस्कुरा रहे हैं। राणा ने इसके साथ लिखा है- और उसने हां कर दी। राणा को राम चरन, श्रुति हासन, हंसिका मोटवानी, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, तमन्ना भाटिया, दुल्कर सलमान, काजल अग्रवाल, कृति खरबंदा समेत तमाम सेलेब्स ने ख़ुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि राणा दग्गूबटी ने अपनी लव लाइफ़ काफ़ी छिपाकर रखी थी और अब उन्होंने रिश्ते का एलान कर दिया है। मिहीका बजाज एक उद्यमी हैं, जो हैदराबाद में ही बिज़नेस करती हैं।
View this post on Instagram
उद्यमी हैं मिहीका बजाज
मिहीका की इवेंट मैनेजमेंट और डेकोर कम्पनी है, जिसका नाम डियू ड्रॉप डिज़ाइन स्टूडियो है। मिहीका ने इंटीरियर डिज़ाइन में मुंबई से डिप्लोमा किया है, जबकि लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिज़ाइन में एमए किया है। मिहीका बॉलीवुड में सोनम कपूर की अच्छी दोस्त हैं और उनकी शादी में भी मौजूद रही थीं।
View this post on Instagram
राणा की बात करें तो हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत अभिषेक बच्चन की फ़िल्म दम मारो दम से की थी। इस फ़िल्म में राणा की जोड़ी बिपाशा बसु के साथ बनी थी, जो नज़दीकियों को लेकर पर्दे के इस पार भी चर्चा में रही थी। इसके बाद वो डिपार्टमेंट, यह जवानी है दीवानी और बेबी में नज़र आये। राणा को हिंदी बेल्ट में असली पहचान 2015 में बाहुबली- द बिगिनिंग से मिली, जिसमें उन्होंने भल्लाल देव का किरदार निभाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।