Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कौन हैं मिहीका बजाज जो बनने वाली हैं बाहुबली के 'भल्लाल देव' की दुल्हनिया, सोनम कपूर से है कनेक्शन

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 13 May 2020 09:16 AM (IST)

    Rana Daggubati Reveals His Lady Love Miheeka Bajaj राणा दग्गूबटी ने अपनी लव लाइफ़ काफ़ी छिपाकर रखी थी और अब उन्होंने रिश्ते का एलान कर दिया है।

    जानें कौन हैं मिहीका बजाज जो बनने वाली हैं बाहुबली के 'भल्लाल देव' की दुल्हनिया, सोनम कपूर से है कनेक्शन

    नई दिल्ली, जेएनएन। बाहुबली प्रभास का तो पता नहीं, मगर भल्लाल देव यानि राणा दग्गूबटी ने अपने लिए दुल्हनिया चुन ली है और इसका एलान भी पूरे ज़ोर-शोर से सोशल मीडिया के ज़रिए कर दिया है। राणा के इस एलान के साथ ही उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा के तमाम सेलेब्रिटीज़ राणा को इस नई शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राणा ने मिहीका के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें दोनों मुस्कुरा रहे हैं। राणा ने इसके साथ लिखा है- और उसने हां कर दी। राणा को राम चरन, श्रुति हासन, हंसिका मोटवानी, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, तमन्ना भाटिया, दुल्कर सलमान, काजल अग्रवाल, कृति खरबंदा समेत तमाम सेलेब्स ने ख़ुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    And she said Yes :) ❤️#MiheekaBajaj

    A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on

    बता दें कि राणा दग्गूबटी ने अपनी लव लाइफ़ काफ़ी छिपाकर रखी थी और अब उन्होंने रिश्ते का एलान कर दिया है। मिहीका बजाज एक उद्यमी हैं, जो हैदराबाद में ही बिज़नेस करती हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Happy Mother’s Day mom!! @buntybajaj thank you for being my pillar of strength, and the strongest support system anyone could ask for... there’s no one like you... you are the most beautiful, caring, big hearted, creative, hard working, compassionate person I know.. if I could be quarter of the woman you are I’d consider myself lucky... love you ❤️#happymothersday

    A post shared by miheeka (@miheeka) on

    उद्यमी हैं मिहीका बजाज

    मिहीका की इवेंट मैनेजमेंट और डेकोर कम्पनी है, जिसका नाम डियू ड्रॉप डिज़ाइन स्टूडियो है। मिहीका ने इंटीरियर डिज़ाइन में मुंबई से डिप्लोमा किया है, जबकि लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिज़ाइन में एमए किया है। मिहीका बॉलीवुड में सोनम कपूर की अच्छी दोस्त हैं और उनकी शादी में भी मौजूद रही थीं। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Congratulations @sonamkapoor @anandahuja!!!! There couldn’t be another couple more meant to be than the two of you!! 💕 #EverydayPhenomenal #sonamkishaadi

    A post shared by miheeka (@miheeka) on

    राणा की बात करें तो हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत अभिषेक बच्चन की फ़िल्म दम मारो दम से की थी। इस फ़िल्म में राणा की जोड़ी बिपाशा बसु के साथ बनी थी, जो नज़दीकियों को लेकर पर्दे के इस पार भी चर्चा में रही थी। इसके बाद वो डिपार्टमेंट, यह जवानी है दीवानी और बेबी में नज़र आये। राणा को हिंदी बेल्ट में असली पहचान 2015 में बाहुबली- द बिगिनिंग से मिली, जिसमें उन्होंने भल्लाल देव का किरदार निभाया था। 

    comedy show banner
    comedy show banner