Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें क्यों दीपिका चिखलिया बनना चाहती है 'कैकेयी' और सुनील लहरी बनना चाहते है 'रावण'

    Dipika Chikhlia now want to play Kaikeyi दीपिका चिखलिया ने कहा कि वह कैकेयी की भूमिका निभाना चाहती हैंl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 10 May 2020 10:28 PM (IST)
    जानें क्यों दीपिका चिखलिया बनना चाहती है 'कैकेयी' और सुनील लहरी बनना चाहते है 'रावण'

    नई दिल्ली, जेएनएनl दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी से पूछा गया कि अगर मौका दिया जाए तो अब वे रामायण से कौन सी भूमिका निभाना चाहेंगे। उनके उत्तर आश्चर्यजनक थे। रामायण में लक्ष्मण और सीता की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया ने खुलासा किया है कि अगर उन्हें अब रामायण में भूमिका निभाने का मौका दिया मिला तो वे ठीक इसके विपरीत भूमिका निभाना चाहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील ने रावण की भूमिका निभाने की इच्छा व्यक्त की हैl वहीं दीपिका ने कहा कि वह प्रभु श्री राम की सौतेली मां कैकेयी की भूमिका निभाना चाहेंगी।

    वीडियो चैट के माध्यम से एक मीडिया बातचीत के दौरान सुनील ने कहा, 'मैं लक्ष्मण को पसंद करता हूं पर अगर लक्ष्मण के अलावा कोई विकल्प है तो मैं निश्चित रूप से रावण की भूमिका निभाना पसंद करूंगा।' इस परफॉरमेंस में बहुत सारे शेड्स हैं। एक अभिनेता के लिए बहुत सी विविधता मायने रखती है।' दीपिका ने कहा कि वह कैकेयी की भूमिका निभाएंगीl जिन्होंने अपने पति दशरथ को प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और सीता को 14 साल के वनवास पर भेजने के लिए कहा था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमें फ़ॉलो करें . . . . . #ramayan #ramayana #ram #ramayanmemes #mahabharat #memes #india #hanuman #hindu #gurmeetchoudhary #punarvivah #wajahtumho #khamoshiyan #khatronkekhiladi #paltan #nachbaliye #jhalakdikhlajaa #sita #icandothat #ddnational #ramanandsagar #hinduism #geethuisabseparayi #lockdown #jaishreeram #intezaar

    A post shared by कर लो दुनिया मुठ्ठी में 👊 (@techking101) on

    वह कहती है, ''अगर आज किसी ने मुझे पेशकश की होती, तो मैं शायद कैकेयी की भूमिका निभाती। एक एक्ट्रेस के तौर पर यह की हुई भूमिका के बिल्कुल विपरीत है। अगर मुझे एक भूमिका निभानी है, तो मैं एक ऐसी भूमिका निभाने की कोशिश करना चाहूंगी, जहां मेरा एक नया अंदाज देखने को मिले।'

    हालांकि निर्देशक रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने कहा कि दर्शक उन्हें इस तरह की भूमिका में स्वीकार नहीं करेंगे। सुनील की एक अलग राय थी और उन्होंने कहा, 'यह अभिनेता की गुणवत्ता और विश्वास पर निर्भर करता है। यदि अभिनेता बहुत शक्तिशाली और प्रतिभाशाली है, तो वह नेगेटिव भूमिका में भी सशक्त भूमिका निभा सकता है।' यह दावा करते हुए कि दुनिया हमेशा उन्हें सीता के रूप में देखेगी, दीपिका ने कहा, 'मैं अपने आपको उनसे बहुत अधिक के रूप में देखती हूं। यह समय है जहां मुझे छलांग लगाना चाहिए। हमने 33 साल दिए हैं, अब अपनी सीमाओं का विस्तार करने का समय आ गया है।'