जानें क्यों दीपिका चिखलिया बनना चाहती है 'कैकेयी' और सुनील लहरी बनना चाहते है 'रावण'
Dipika Chikhlia now want to play Kaikeyi दीपिका चिखलिया ने कहा कि वह कैकेयी की भूमिका निभाना चाहती हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी से पूछा गया कि अगर मौका दिया जाए तो अब वे रामायण से कौन सी भूमिका निभाना चाहेंगे। उनके उत्तर आश्चर्यजनक थे। रामायण में लक्ष्मण और सीता की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया ने खुलासा किया है कि अगर उन्हें अब रामायण में भूमिका निभाने का मौका दिया मिला तो वे ठीक इसके विपरीत भूमिका निभाना चाहेंगे।
सुनील ने रावण की भूमिका निभाने की इच्छा व्यक्त की हैl वहीं दीपिका ने कहा कि वह प्रभु श्री राम की सौतेली मां कैकेयी की भूमिका निभाना चाहेंगी।
Thanks a lot Ramayan you gave us lots of things to learn. I feel relax , fresh & peaceful enviroment whenever I watch ramayana. Blessed with such a Ram katha. Now we got the correct meaning of love & respect after watching.
जय श्री राम 🚩 #Ramayan pic.twitter.com/tj2uZyreR3
— Ch Nikhil Nagar (@ChNikhilNagar3) May 2, 2020
वीडियो चैट के माध्यम से एक मीडिया बातचीत के दौरान सुनील ने कहा, 'मैं लक्ष्मण को पसंद करता हूं पर अगर लक्ष्मण के अलावा कोई विकल्प है तो मैं निश्चित रूप से रावण की भूमिका निभाना पसंद करूंगा।' इस परफॉरमेंस में बहुत सारे शेड्स हैं। एक अभिनेता के लिए बहुत सी विविधता मायने रखती है।' दीपिका ने कहा कि वह कैकेयी की भूमिका निभाएंगीl जिन्होंने अपने पति दशरथ को प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और सीता को 14 साल के वनवास पर भेजने के लिए कहा था।
View this post on Instagram
वह कहती है, ''अगर आज किसी ने मुझे पेशकश की होती, तो मैं शायद कैकेयी की भूमिका निभाती। एक एक्ट्रेस के तौर पर यह की हुई भूमिका के बिल्कुल विपरीत है। अगर मुझे एक भूमिका निभानी है, तो मैं एक ऐसी भूमिका निभाने की कोशिश करना चाहूंगी, जहां मेरा एक नया अंदाज देखने को मिले।'
हालांकि निर्देशक रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने कहा कि दर्शक उन्हें इस तरह की भूमिका में स्वीकार नहीं करेंगे। सुनील की एक अलग राय थी और उन्होंने कहा, 'यह अभिनेता की गुणवत्ता और विश्वास पर निर्भर करता है। यदि अभिनेता बहुत शक्तिशाली और प्रतिभाशाली है, तो वह नेगेटिव भूमिका में भी सशक्त भूमिका निभा सकता है।' यह दावा करते हुए कि दुनिया हमेशा उन्हें सीता के रूप में देखेगी, दीपिका ने कहा, 'मैं अपने आपको उनसे बहुत अधिक के रूप में देखती हूं। यह समय है जहां मुझे छलांग लगाना चाहिए। हमने 33 साल दिए हैं, अब अपनी सीमाओं का विस्तार करने का समय आ गया है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।