Ramaiya Vastavaiya के 'राम' का इतना बदला लुक, पहचानना हुआ मुश्किल, एक्टिंग छोड़ अब करते हैं ये काम
गिरीश कुमार ने बॉलीवुड में रमैया वस्तावैया से अपने एक्टिंग करिय की शुरुआत की थी। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं। बाद में उन्होंने लवशुदा में काम किया जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद गिरीश ने एक्टिंग छोड़ दी और अपने फैमिली बिजनेस को संभालने लगे। आज गिरीश कई बड़े एक्टर्स से ज्यादा रईस है। वह कंपनी टिप्स इंडस्ट्री के सीओओ हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। गिरीश कुमार ने 2013 में प्रभु देवा द्वारा निर्देशित रोमांटिक फिल्म 'रमैया वस्तावैया' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने श्रुति हासन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई की लेकिन इसकी कहानी, हिट म्यूजिक की वजह से इसे खूब पसंद किया गया। गिरीश को पहली फिल्म में बेस्ट डेब्यू एक्टर के लिए नॉमिनेशन भी मिला।
दो फिल्मों के बाद छोड़ी एक्टिंग
लेकिन उसके बाद 2016 में उनकी सिर्फ एक और फिल्म, 'लवशुदा' आई जिसमें वे नवनीत कौर ढिल्लन के साथ दिखे। यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही और क्रिटीक्स ने भी इसे पसंद नहीं किया। इसके बाद, गिरीश चुपचाप एक्टिंग से दूर हो गए।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- तारे गिनते-गिनते कहां गायब हुआ Kuch Kuch Hota Hai का ये बच्चा? सालों बाद इतना बदल गया लुक
पहचानना होगा मुश्किल
फिल्में छोड़ने के बाद से गिरीश बहुत कम ही लाइमलाइट में रहते हैं। जब कभी भी वे कहीं नजर आते हैं तो उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है क्योंकि उनका लुक पहले से काफी बदल चुका है। अब वे अपने प्रोफेशनल के मुताबिक बिजनेसमैन वाले लुक में ही रहते हैं। अब हाल ही में जब उन्हें बांद्रा में स्पॉट किया गया तो वो काफी गर्मजोशी के साथ पैप्स से मिले। वे लाइट पिंक टी शर्ट और लाइट ब्लू डेनिम में काफी क्यूट लग रहे हैं। उन्हें देखकर रमैया वस्तवैया की यादें ताजा हो गईं।
View this post on Instagram
रणबीर-रणवीर से ज्यादा कमाते हैं गिरीश
हालांकि गिरीश ने केवल दो फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी कुल संपत्ति बॉलीवुड के कुछ बड़े नामों से भी ज्यादा है। द इकोनॉमिक टाइम्स और हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी संपत्ति लगभग 2,164 करोड़ रुपये है। यह रणबीर कपूर (400 करोड़ रुपये), रणवीर सिंह (245 करोड़ रुपये), वरुण धवन (380 करोड़ रुपये) और यहां तक कि सुपरस्टार आमिर खान, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 1,900 करोड़ रुपये है, जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं से भी कहीं ज्यादा है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
पर्सनल लाइफ की बात करें तो गिरीश ने अपनी बचपन की दोस्त कृष्णा से शादी की है वहीं अब उनका लुक काफी बदल गया है। इतना की एक बार देखने पर पहचानना भी मुश्किल है।
यह भी पढ़ें- इस फिल्म में रियल इंडियन आर्मी ने लड़ा था युद्ध, मेकर्स ने ली थी स्पेशल परमिशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।