Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ram Setu में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिज निभा रही हैं ये बड़ी जिम्मेदारी, ऐसा होगा एक्ट्रेस का किरदार

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 02:16 PM (IST)

    Ram Setu अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म राम सेतु जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिज के साथ पुरातत्व विभाग में काम करने वाले आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

    Hero Image
    Jacqueline Fernandez play Environmental warrior character in Akshay Kumar film Ram Setu.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ram Setu:  अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म राम सेतु जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। राम सेतु की रिलीज डेट पास आते ही मेकर्स ने अपनी फिल्म से कास्टों के किरदारों की झलक साझा कर रहे हैं। अब मेकर्स ने राम सेतु से जैकलीन फर्नांडिज के किरदार की झलक साझा की है, जिसमें वो एक पुरातत्व विभाग में काम करने वाली निडर युवती के रूप में नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने बुधवार को राम सेतु से जैकलीन फर्नांडिज के किरदार को लेकर जानकारी शेयर कर उन्होंने बताया कि जैकलीन फिल्म में आर्यन कुलश्रेष्ठ के साथ पुरातत्व विभाग में काम करने वाली एक निडर युवती डॉ. सैंड्रा रेबेलो की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

    Jacqueline in Ram Setu

    राम सेतु में जैकलीन-अक्षय कुमार के साथ मिलकर राम सेतु की खोज करती हुए और उसके अस्तित्व को बचाने की कोशिश करती हुई नजर आएंगी। जबकि फिल्म में कुछ बिजनेस मैन अपने फायदे के लिए इस सेतु की पहचान को नष्ट कर देना चाहते हैं और वहां एक प्रोजेक्ट स्थापित करना चाहते हैं। 

    ऐसा होगा नुसरत भरूचा का किरदार

    वहीं, मंगलवार को अक्षय कुमार ने राम सेतु नुसरत भरूचा के किरदार का भी खुलासा किया था। इस फिल्म में अभिनेता की पत्नी प्रोफेसर गायत्री की भूमिका निभा रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    दिवाली के मौके पर रिलीज होगी राम सेतु

    जानकारी के अनुसार, राम सेतु की कहानी त्रेता युग में स्थापित भारतीय संस्कृति की प्राचीन एवं पौराणिक कलाकृतियों की खोज पर आधारित होगी। ये फिल्म भारतीय संस्कृति की जड़ों, आस्था और आध्यात्मिक मान्यताओं के उत्सव को दर्शाएगी। इस पौराणिक फिल्म में अक्षय कुमार पुरातत्व विभाग में काम करने वाले आर्कियोलॉजिस्ट आर्यन कुलश्रेष्ठ का किरदार निभा रहे हैं। राम सेतु में अक्षय कुमार के अलावा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा भी नजर आने वाली हैं। ये फिल्म दिवाली के मौके पर अजय देवगन की थैंक गॉड के साथ सिनेमाघरों में क्लैश होगी।

    अक्षय कुमार के लिए खास है राम सेतु

    बताया जा रहा है कि ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है, क्योंकि इस साल उनकी सभी फिल्में रिलीज होगी होते ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह आ गिरी है और अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Thank God: अजय देवगन की फिल्म को सुप्रीम कोर्ट से राहत, रिलीज रोकने को लेकर याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार