Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Setu First Review: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' का पहला रिव्यू, टिकट बुक करने से पहले पढ़ें कैसी है फिल्म

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 10:36 AM (IST)

    Ram Setu First Review अक्षय कुमार की राम सेतु का पहला रिव्यू सामने आ चुका है। अगर आप भी इस दिवाली फिल्म को सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं तो टिकट बुक करने से पहले यहां पढ़ें राम सेतु का पहला रिव्यू।

    Hero Image
    Ram Setu First Review, Akshay Kumar, jacqueline fernandez, nushrat bharucha

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ram Setu First Review: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस साल रिलीज होने वाली यह अक्षय कुमार की चौथी फिल्म हैं और अगर ओटीटी पर रिलीज हुई 'कठपुतली' को भी मिला दें तो यह पांचवीं फिल्म है। यह साल अक्षय के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा। उनकी रिलीज तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं। ऐसे में खिलाड़ी कुमार की सारी उम्मीदें अब रामसेतु पर टिकीं हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामसेतु का पहला रिव्यू

    'राम सेतु' का पहला रिव्यू सामने आ चुका है। दुबई सेंसर बोर्ड के सदस्य उमेर संधू ने फिल्म को देख लिया है और इसे लेकर अपना रिएक्शन भी दिया है। उन्होंने फिल्म को पूरी तरह से एवरेज बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मैंने राम सेतु देख ली है और फिल्म पूरी तरह से एवरेज है। अक्षय कुमार के फैंस को उमेर का यह रिव्यू कुछ खास अच्छा नहीं लग रहा। कुछ लोगों का कहना है कि वो फर्स्ट डे फर्स्ट शो ही देखेंगे।

    कैसी है अक्षय कुमार की रामसेतु

    बता दें कि इस साल की शुरुआत में होली के मौके पर अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' रिलीज हुई थी। पहले दिन 12 करोड़ कमाने वाली फिल्म से उम्मीदें तो काफी थीं लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी। इसके बाद आई 'सम्राट पृथ्वीराज' का हाल तो और भी बुरा था। सबसे बुरी गति हुई 11 अगस्त को रिलीज हुई 'रक्षाबंधन' की। अब अगर 'राम सेतु' भी एवरेज निकली तो अक्षय कुमार को बहुत बड़ा झटका लगेगा।

    थैंक गॉड से होगी टक्कर

    'राम सेतु' में अक्षय कुमार, आर्यन कुलश्रेष्ठ के नाम से एक आर्कियोलॉजिस्ट के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज नुसरत भरूचा भी लीड रोल में हैं, जिनकी झलक पोस्टर और ट्रेलर में भी देखने को मिल चुकी है। इसके अलावा फिल्म में सत्यदेव कांचराना, प्रवेश राणा, हनी यादव और रोफिक खान भी दिखाई देने वाले हैं। इस टक्कर सिनेमाघरों में थैंक गॉड के साथ होने वाली है। 

    यह भी पढ़ें

    Thank God: बच्चे भी देख सकेंगे अजय देवगन की 'थैंक गॉड', कुछ कट्स के बाद सेंसर ने फिल्म को दिया U/A सर्टिफिकेट

    Diwali 2022: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में जमीं पर उतरे सितारे, कटरीना-ऐश्वर्या से नहीं हटा पाएंगे नजरें